श्री हनुमान मंदिर का पांचवां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया

श्री महावीर संकीर्तन मंडल (रजि) बठिडा द्वारा परसराम नगर बहमन रोड पर निर्मित किए गए इच्छापूर्ति माता चितपूर्णी व श्री हनुमान मंदिर का पांचवां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:13 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:13 PM (IST)
श्री हनुमान मंदिर का पांचवां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया
श्री हनुमान मंदिर का पांचवां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया

संस, बठिडा : श्री महावीर संकीर्तन मंडल (रजि) बठिडा द्वारा परसराम नगर, बहमन रोड पर निर्मित किए गए इच्छापूर्ति माता चितपूर्णी व श्री हनुमान मंदिर का पांचवां मूर्ति स्थापना दिवस मनाया गया। मंडल द्वारा हर वर्ष यह दिवस मंदिर में भंडारा व संकीर्तन का आयोजन करके धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते, सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण, मंडल द्वारा इस दिवस को पिछले वर्षों की तरह धूमधाम से नहीं मनाया गया। इस मौके पर मंदिर पुजारी राम संजीवन शर्मा द्वारा मण्डल प्रधान सुरिदर वैद्य, सचिव धर्मेंदर काला, अमर बजाज, अमर नाथ, पवन मित्तल व शाम सूंदर शर्मा के हाथों मंदिर में हवन यज्ञ करवाया व इसके उपरांत माता रानी की कड़ाही करवाई। मंडल के बाकी सदस्यों व समस्त भक्तजनों ने अपने अपने घर पर रहते हुए, अपने घर पर ही इस दिन सुबह साढ़े दस बजे श्री सुंदरकांड व श्री दुर्गा सप्तशति का पाठ किया। मंडल प्रधान सुरिदर वैद्य ने बताया कि मंडल द्वारा इस दिन मंदिर परिसर में भगवान श्री राधा कृष्ण व अंजली माता की मूर्ति स्थापना का भी कार्यक्रम था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया तथा मूर्ति स्थापना दिवस को सादे ढंग से मनाया गया। इस मौके पर सभी भक्तजनों ने मातारानी से विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने और विश्व कल्याण की कामना की।

chat bot
आपका साथी