माता चितपूर्णी मंदिर का स्थापना दिवस मनाया

श्री छिन्नमस्तिका धाम मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां में मां चितपूर्णी परिवार ने मंदिर का स्थापना दिवस श्रद्धा से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:13 PM (IST)
माता चितपूर्णी मंदिर का स्थापना दिवस मनाया
माता चितपूर्णी मंदिर का स्थापना दिवस मनाया

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी : श्री छिन्नमस्तिका धाम मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां में मां चितपूर्णी परिवार ने मंदिर का स्थापना दिवस श्रद्धा से मनाया गया। यह श्री छिन्नमस्तिका नारी शक्ति दल, चितपूर्णी मंदिर वर्किंग कमेटी, चितपूर्णी जागरण मंडल, श्री छिन्नमस्तिका कांवड़ संघ व इलाके की अन्य धार्मिक व समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किया गया। कोरोना संबंधी हिदायतों को ध्यान में रखते हुए मंदिर के संस्थापक जोगिदर काका व चेयरमैन पवन बंसल की अगुआई में करवाए गए धार्मिक समारोह के दौरान बठिडा से संजू अरोड़ा व नताशा अरोड़ा ने परिवार सहित केक काट कर माता जी का जन्मदिवस मनाया। इस उपलक्ष्य में सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जाना बना रहा। चितपूर्णी परिवार रामपुरा फूल की ओर से विजय हंडिआया, राजू रड, हैप्पी बांसल, कोहली, विकास गर्ग व जोनी और रामपुरा गांव रोड से विनोद गर्ग, अजय कुमार, दीपक कुमार, रशपाल के नेतृत्व में 2 जत्थे वार्षिक झंडा यात्रा लेकर मंदिर पहुंचे और कोरोना महामारी खत्म करने व इलाके की सुख शांति की कामना के साथ माता के दरबार में चढ़ाए। मंदिर ट्रस्ट की ओर से बार बार मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया गया और श्रद्धालुओं से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी