PRTC ने त्योहारी सीजन से पहले दूसरे राज्यों के लिए चलाई बसें

कोरोना काल से बंद पड़ी इंटर स्टेट बस सर्विस को सात महीनों के बाद फिर से शुरू कर दिया गया है। बठिंडा से अब हरियाणा राजस्थान उत्तराखंड दिल्ली हिमाचल उत्तर प्रदेश के लिए बस सर्विस शुरू हो गई है।

By Edited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:13 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 09:35 AM (IST)
PRTC ने त्योहारी सीजन से पहले दूसरे राज्यों के लिए चलाई बसें
कोरोना से बंद पड़ी इंटर स्टेट बस सर्विस को सात महीनों के बाद फिर से शुरू कर दिया गया है।

बठिंडा, जेएनएन। किसानों के धरने के कारण बेशक रेलवे अपनी पूरी तैयारी के बाद भी पैसेंजर ट्रेनों को तो नहीं चला पाया। मगर अपने घरों में त्योहार मनाने के इच्छुक लोग बसों के माध्यम से परिवारों के पास पहुंच सकते हैं। हालांकि उनको ट्रेनों के मुकाबले किराया तो ज्यादा देना पड़ेगा। लेकिन वह त्योहारों को अपने घरों में मना सकेंगे।

कोरोना काल से बंद पड़ी इंटर स्टेट बस सर्विस को सात महीनों के बाद फिर से शुरू कर दिया गया है। बठिंडा से अब हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल, उत्तर प्रदेश के लिए बस सर्विस शुरू हो गई है। दूसरी तरफ कोरोना काल में पीआरटीसी के बठिंडा डिपो का यह हाल हो गया है कि वह अपने खर्चों को भी नहीं निकाल पा रहा है। कभी एक महीने में 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाले पीआरटीसी का बठिंडा डिपो आजकल आधी कमाई भी नहीं कर पा रहा है।

अगर मार्च 2019 से सितंबर 2019 की बात की जाए तो बठिंडा के डिपो को कुल 44.37 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट हुआ था, जो साल 2020 में मार्च से सितंबर तक 13.01 करोड़ ही रह गया। जबकि खर्च मार्च से सितंबर 2019 तक 36.45 करोड़ रुपये हुआ था तो 2020 में मार्च से सितंबर का खर्च भी 16 करोड़ रुपये हुआ। इस हिसाब से 2020 में अभी तक पीआरटीसी का बठिंडा डिपो 3 करोड़ के नुकसान का सामना कर रहा है। हालांकि अप्रैल महीने में लाकडाउन के कारण आमदन तो हुई नहीं, मगर 1 करोड़ रुपये खर्च जरूर हुआ। जबकि एक बस एवरेज एक दिन में 500 किलोमीटर का सफर करती है तो बस स्टैंड से रोजाना 15 हजार के करीब यात्री बसों में सफर करते हैं।

इस समय चलेंगी बसें

बठिंडा से दिल्ली- सुबह 8:35, दिल्ली से बठिंडा- सुबह 7:24

बठिंडा से हिसार- सुबह 7:35, हिसार से बठिंडा- दोपहर 12:50

बठिंडा से श्रीगंगानगर- सुबह 5:15, 7:31 व 9:21 व दोपहर 1:29

श्रीगंगानगर से बठिंडा- सुबह 8:17 व 9:05, दोपहर 12:05 व 1:33

बठिंडा से सूरतगढ़- दोपहर 1:50, सूरतगढ़ से बठिंडा- सुबह 5:55

बठिंडा से अंबाला- सुबह 8:33, अंबाला से बठिंडा- दोपहर 2:05

बठिंडा से हरिद्वार- सुबह 7:47 हरिद्वार से बठिंडा- सुबह 6:50

बठिंडा से देहरादून- सुबह 7:36 देहरादून से बठिंडा- सुबह 7:00

बठिंडा से ऋषिकेश- सुबह 10:42 ऋषिकेश से बठिंडा- सुबह 7:35

बठिंडा से शिमला- सुबह 6:54 व 10:00 शिमला से बठिंडा- सुबह 6:50 व 8:00

बठिंडा से ज्वाला जी- सुबह 9:06 व दोपहर 3:29 ज्वाला जी से बठिंडा- सुबह 4:40 व 6:50

बठिंडा से धर्मशाला- सुबह 7:06 धर्मशाला से बठिंडा- सुबह 7:05

बठिंडा से मंडी- सुबह 5:30 मंडी से बठिंडा- सुबह 5:30

बठिंडा से बडू साहिब- सुबह 6:15 बडू साहिब से बठिंडा- सुबह 6:00

chat bot
आपका साथी