मुलाजिमों पर दर्ज केस तुरंत रद किए जाए : मलूका

धरने में शामिल मुलाजिमों पर पंजाब सरकार की तरफ से केस दर्ज किए गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:26 PM (IST)
मुलाजिमों पर दर्ज केस तुरंत रद किए जाए : मलूका
मुलाजिमों पर दर्ज केस तुरंत रद किए जाए : मलूका

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल : बीते कल पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के दफ्तर आगे अपनी मांगों को मनवाने के लिए लगाए धरने में शामिल मुलाजिमों पर पंजाब सरकार की तरफ से केस दर्ज किए गए थे। इन संबंधी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए शिरोमणि अकाली दल किसान विग के प्रधान सिकंदर सिंह मलूका ने मुलाजिमों पर दर्ज किए झूठे केसों की निदा की हैं। उन्होंने कहाकि हर इंसान को अपनी मांगों को रखने का हक हैं। अगर सरकार वादे पूरे नहीं करती तो धरने तो धरने प्रदर्शन करने का भी अधिकार हैं। परंतु पुलिस के डंडे से किसी की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहाकि चुनाव के समय पार्टी द्वारा कर्मचारियों सहित सभी वर्ग के लोगों से काफी वायदे किए गए थे जिन्हे सत्ता में आने के साढ़े तीन वर्ष बाद भी पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उक्त वायदों को पूरा करने की बजाय वादे याद करने वाले लोगों पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं जो सरासर गलत हैं। उन्होंने मुलाजिम वर्ग के हक में बोलते हुए कहाकि शिरोमणि अकाली द उनके साथ खड़ा हैं। इस मौके उनके साथ सरुप चंद सिगला, दर्शन सिंह कोटफत्ता, बलजीत सिंह बीड़ बहमन, इकबाल बबली ढिल्लो, चमकौर सिंह मान, मनमोहन कुक्कू, दलजीत सिंह बराड़, त्रिलोक सिंह, शोभा सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी