तस्करी के मामले में चार काबू, तीन फरार

पुलिस ने तस्करी के मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें से चार को तो काबू कर लिया। तीन लोग भागने में सफल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:20 PM (IST)
तस्करी के मामले में चार काबू, तीन फरार
तस्करी के मामले में चार काबू, तीन फरार

जागरण संवाददाता, बठिडा : पुलिस ने तस्करी के मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें से चार को तो काबू कर लिया। तीन लोग भागने में सफल हो गए।

थाना नहियांवाला के हवलदार गुरमीत सिंह ने गांव गोनियाना खुर्द से एक व्यक्ति को काबू कर उसके पास से 150 लीटर लाहन बरामद की है, जिसकी पहचान गांव गोनियाना कलां के इकबाल सिंह के तौर पर हुई है। थाना नहियांवाली के ही सहायक थानेदार जगजीत संह गांव खेमूआना से हरजिदर सिंह को काबू कर उसके पास से 40 लीटर लाहन चालू भट्टी समेत बरामद की गई है। थाना नथाना के एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर गुरतेज सिंह की ओर से की गई कार्रवाई के आधार पर गांव कल्याण सुखा से एक व्यक्ति के पास से 20 लीटर लाहन बरामद की गई। मगर आरोपित मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान माहना सिंह के तौर पर हुई। एक अन्य मामले में थाना सदर रामपुरा के सहायक थानेदार लखविदर सिंह ने गांव चाओके से एक व्यक्ति के पास से 200 लीटर लाहन बरामद की है। अरोपित मौके से भाग गया। उसकी पहचान गुलजार सिंह के तौर पर हुई।

कार सवारों से 24 बोतल शराब बरामद

थाना तलवंडी साबो के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने गांव गुरुसर जग्गा के पास लगाए गए नाके के दौरान एक कार को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान कार में सवार दो लोगों के पास से 24 बोतल हरियाणा मार्का शराब की बरामद की गई। मगर आरोपित मौके से भाग गए। इनकी पहचान गांव जोगेवाला के निक्का सिंह व सुरजन सिंह के तौर पर हुई।

पांच किलो भुक्की बरामद

थाना नंदगढ़ के सहायक थानेदार हरदीप सिंह ने गांव चुघे खुर्द में लगाए गए नाके के दौरान एक कार में से पांच किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद कर एक व्यक्ति को किया गया। कार चालक आरोपित की पहचान गांव चुघे खुर्द के गुरजीत सिंह के तौर पर हुई।

शराब बेचने से रोकने पर मारपीट, सात लोगों पर केस

पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में गांव भैणी चूहड़ के संदीप सिंह ने बताया कि कुछ लोग गांव में नशा बेचने का काम करते हैं। उनको जब ऐसा करने से रोका गया तो उसके साथ मारपीट की गई। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर काका सिंह, लक्खा सिंह, करनी सिंह, गोबिदी सिंह व गुरजंट सिंह के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले की जांच लखविदर सिंह कर रहे हैं। मगर अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

chat bot
आपका साथी