युवक से मारपीट के आरोप में दंपती पर केस

एक दंपती ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की और उसे घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:22 PM (IST)
युवक से मारपीट के आरोप में दंपती पर केस
युवक से मारपीट के आरोप में दंपती पर केस

जासं,बठिडा: पटेल नगर में लोन की गारंटी को लेकर हुए झगड़े में एक दंपती ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट की और उसे घायल कर दिया। थाना कैंट पुलिस को बाबा फरीद नगर निवासी मनसुखजीत सिंह ने शिकायत दी कि उसका जगसीर सिंह, उसकी पत्नी राजविदर कौर व उसके बेटे के साथ बैंक गारंटी को लेकर झगड़ा चल रहा है। इसी रंजिश में तीनों ने मिलकर बीती 19 जुलाई को उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एक माह में 138 नशा तस्कर किए काबू: एसएसपी जिला मानसा पुलिस ने एक महीने में नशा तस्करी के 117 केस दर्ज कर 138 आरोपित को काबू कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद करने में सफलता हासिल की है।

एसएसपी नरिदर भार्गव ने कहा कि मानसा पुलिस द्वारा पंजाब सरकार की हिदायत के अनुसार डीजीपी पंजाब व आइजी बठिडा रेंज के दिशा निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम के तहत पुलिस द्वारा 19 जून से 19 जुलाई तक नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट तहत 50 केस दर्ज कर 65 आरोपितों को काबू कर उनके पास से 70 ग्राम हेरोइन, नौ ग्राम स्मैक, 200 ग्राम अफीम, साढ़े 89 किलो चूरा पोस्त व 9655 नशीली गोलियां के अलावा 31 नशीली दवा की शीशियां बरामद की गई हैं। इसी तरह आबकारी एक्ट तहत 67 केस दर्ज कर 73 आरोपित को काबू कर उनके पास से 1745 लीटर लाहन, तीन चालू शराब की भट्ठी, 1690 लीटर ठेका शराब, 590 लीटर अवैध शराब, 359 लीटर अंग्रेजी व 63 लीटर बियर बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज कर कारवाई शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी