विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले इमीग्रेशन कंपनी के संचालक पर मामला दर्ज

शहर के अजीत रोड स्थित व‌र्ल्डवाइड स्पोट इमीग्रेशन नाम से कंपनी चलाने वाले एक व्यक्ति ने राज्य के विभिन्न जिलों से संबंधित करीब 70 युवाओं को वर्क परमिट पर विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 04:03 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 04:03 PM (IST)
विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले इमीग्रेशन कंपनी के संचालक पर मामला दर्ज
विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाले इमीग्रेशन कंपनी के संचालक पर मामला दर्ज

जासं, बठिडा : शहर के अजीत रोड स्थित व‌र्ल्डवाइड स्पोट इमीग्रेशन नाम से कंपनी चलाने वाले एक व्यक्ति ने राज्य के विभिन्न जिलों से संबंधित करीब 70 युवाओं को वर्क परमिट पर विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है। आरोपित ने उक्त हर युवक से छह हजार रुपये बतौर फीस हासिल की और दफ्तर को ताला लगाकर फरार हो गया। अपने साथ हुई ठगी के बारे में पीड़ित युवाओं को उस समय पता चला जब वे बीते दिनों बठिडा में कंपनी के दफ्तर में फ्लाइट की टिकट लेने के लिए पहुंचे। ठगी का शिकार हुए युवाओं ने मामले की शिकायत थाना सिविल लाइन को दी। पुलिस ने पीड़ित युवाओं की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल ठगी करने वाले व्यक्ति के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। पुलिस को शिकायत देकर जालंधर निवासी अवतार चंद ने बताया कि उसने व अलग-अलग जिलों के रहने वाले करीब 70 से ज्यादा नौजवानों ने उक्त कंपनी के फेसबुक पेज से कंपनी की मुलाजिम से संपर्क किया तो उन सभी को बठिडा बुलाया गया। कंपनी के मुलाजिमों ने उन सभी युवकों को झांसा दिया कि वे वर्क परमिट के आधार पर सबको विदेश भेज देंगे। वर्क परमिट देने के लिए हर युवक से करीब छह हजार रुपये फीस वसूल की गई और उन्हें फर्जी वीजा सौंप दिया। उनको वीजा देकर सात जुलाई को टिकट के लिए बुलाया था। जब वे सात जुलाई को बठिडा कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो देखा तो दफ्तर पर ताले थे।

chat bot
आपका साथी