हत्या के मामले में चचेरे भाई समेत छह लोगों पर मामला दर्ज

जमीनी विवाद के चलते जिले के गांव मौड़ खुर्द में गोली मारकर अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाले रविइंदर सिंह उर्फ लाली बराड़ समेत छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। हालांकि मामले में नामजद सभी आरोपित फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। थाना मौड़ पुलिस ने मृतक परमप्रीत सिंह के पिता गुरभैय सिंह के बयान पर आरोपित रविइंदर सिंह उर्फ लाली बराड़ निवासी शक्ति नगर दर्शन सिंह निवासी मौड़ खुर्द गोपी निवासी बठिडा लक्की पंडित निवासी बठिडा किदू निवासी गांव किशनपुरा रघुवीर सिंह निवासी कल्याण पटियाला व अज्ञात पर हत्या असला एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:42 PM (IST)
हत्या के मामले में चचेरे भाई समेत छह लोगों पर मामला दर्ज
हत्या के मामले में चचेरे भाई समेत छह लोगों पर मामला दर्ज

जासं, मौड़ मंडी, बठिडा : जमीनी विवाद के चलते जिले के गांव मौड़ खुर्द में गोली मारकर अपने चचेरे भाई की हत्या करने वाले रविइंदर सिंह उर्फ लाली बराड़ समेत छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, मामले में नामजद सभी आरोपित फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। थाना मौड़ पुलिस ने मृतक परमप्रीत सिंह के पिता गुरभैय सिंह के बयान पर आरोपित रविइंदर सिंह उर्फ लाली बराड़ निवासी शक्ति नगर, दर्शन सिंह निवासी मौड़ खुर्द, गोपी निवासी बठिडा, लक्की पंडित निवासी बठिडा, किदू निवासी गांव किशनपुरा, रघुवीर सिंह निवासी कल्याण पटियाला व अज्ञात पर हत्या, असला एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पटियाला निवासी गुरभैय सिंह ने बताया कि गांव मौड़ खुर्द में स्थित अपनी पुश्तैनी जमीन को लेकर अपने बड़े भाई बलदेव सिंह मौड़ व उसके परिवार के साथ लंबे समय से विवाद चल आ रहा है। इसके चलते वह अपनी जमीन की पैमाइश करवाने के लिए पूरे परिवार के साथ सोमवार सुबह पटियाला से गांव मौड़ खुर्द आए। गांव में पहुंचाने पर उनका जमीन के बंटवारे को लेकर पहले झगड़ा हुआ था, लेकिन गांव की पंचायत व गणमान्य लोगों ने समझौता करवा दिया था। इसके बाद वह जमीन की पैमाइश करवाने के बाद गांव में स्थित अपने घर पर जाकर चाय पीकर वापस पटियाला जा रहे थे। जब वह घर से बाहर निकलने लगे, तो आरोपित लाली बराड़ आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात साथियों के साथ तीन गाड़ियों में सवार होकर पहुंचा और उनकी गाड़ी को बीच रास्ते में घेर लिया। उनके साथ गाली गलौच करने लगे। जब वह और बेटा 28 वर्षीय परमप्रीत सिंह उर्फ गैरी गाड़ी से उतरकर उनका विरोध करने लगे, तो लाली बराड़ व उसके साथियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिग कर दी। इस फायरिग में एक गोली उसके बेटे गैरी की पीठ में जा लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद उन्होंने बेटे को गंभीर हालत में गाड़ी में डालकर बठिडा सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।

---------

chat bot
आपका साथी