गैंगस्टर नरूआणा पर फायरिग करने वाले चार लोगों पर मामला दर्ज

गांव नरूआना के रहने वाले गैंगस्टर से समाजसेवी बने कुलबीर नरूआणा पर सोमवार देर रात को नरूआना रिग रोड पर विरोधी गुट के गैंगस्टरों ने ताबड़तोड़ फायरिग करते हुए जानलेवा हमला किया। एक दर्जन से ज्यादा फायर हुए राउंड में कुछ गोलियां कुलवीर की बुलेट प्रूफ गाड़ी में जा लगी जिसके कारण वह बाल-बाल बच गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:32 PM (IST)
गैंगस्टर नरूआणा पर फायरिग करने वाले चार लोगों पर मामला दर्ज
गैंगस्टर नरूआणा पर फायरिग करने वाले चार लोगों पर मामला दर्ज

जासं, बठिडा : गांव नरूआना के रहने वाले गैंगस्टर से समाजसेवी बने कुलबीर नरूआणा पर सोमवार देर रात को नरूआना रिग रोड पर विरोधी गुट के गैंगस्टरों ने ताबड़तोड़ फायरिग करते हुए जानलेवा हमला किया। एक दर्जन से ज्यादा फायर हुए राउंड में कुछ गोलियां कुलवीर की बुलेट प्रूफ गाड़ी में जा लगी, जिसके कारण वह बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद एसएसपी भूपिरजीत सिंह विर्क समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची व मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने कुलबीर नरूआणा के बयान पर आरोपित संदीप भल्ला, फतेह नागरी, मान सिंह जैतोवाला और नीरज चक्का को नामजद कर उनके खिलाफ इरादा ए हत्या, असला एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी हासिल की। वहीं दूसरी तरफ कुलबीर नरूआणा ने मंगलवार सुबह बठिडा जोन के आईजी जसकरण सिंह से मुलाकात कर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि फायरिग करने वाले उनके पुराने दुश्मन है, जिनके साथ पहले भी कई बार झगड़ा हो चुके है। उसी रंजिश के चलते उन्हें जान से मार देने की नीयत से उनपर यह फायरिग की गई है।

chat bot
आपका साथी