गुरुद्वारे में अरदास करने वाला सरपंच का पति तीन दिन के रिमांड पर

गिरफ्तार किए गए महिला सरपंच के पति गुरमेल सिंह खालसा को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 10:23 PM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 10:23 PM (IST)
गुरुद्वारे में अरदास करने वाला सरपंच का पति तीन दिन के रिमांड पर
गुरुद्वारे में अरदास करने वाला सरपंच का पति तीन दिन के रिमांड पर

जासं,बठिडा: बीड़ तालाब बस्ती के गुरुद्वारा साहिब में विवादित अरदास करने के मामले में केस दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किए गए महिला सरपंच के पति गुरमेल सिंह खालसा को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने गुरमेल सिंह से पूछताछ के लिए पुलिस को उसका तीन दिन का रिमांड दिया। शुक्रवार को जब आरोपित को कोर्ट में पेश किया जा रहा था तो उसने कहा कि डेरा सिरसा प्रमुख अपने परिवार और दलित समुदाय के कर्जदार हैं। जब उनसे उनके खिलाफ पर्चा दाखिल करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे बताओ कि पर्चे का क्या होता है, भले ही आप मुझे न बताएं, मुझे गोली मार दें।'

वहीं दूसरी तरफ भाजपा गुरमेल खालसा की हिमायत में उतर आई है। भाजपा के एससी मोर्चा के राज्य प्रधान राज कुमार अटवाल की अगुवाई में एसएसपी को मिले एक प्रततिनिधिमंडल ने गुरमेल सिंह खालसा पर दर्ज किए केस को रद करने की मांग की है। अटवाल ने कहा कि गुरमेल सिंह खालसा ने अपनी अरदास में पंजाब में दलित मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरिदर मोदी का शुकराना किया था और प्रधानमंत्री की अच्छी सेहत की कामना की। अरदास में उसने कोई विवादित बात नहीं कही। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने मामले में निष्पक्ष जांच करवाने का भरोसा दिया है। बता दें कि एक दिन पहले भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां ने गुरमेल सिंह खालसा की गिरफ्तारी के बाद तुरंत एससी कमिशन को शिकायत भेज दी थी। जिसमें तुरंत संज्ञान लेते हुए एससी कमिशन ने डीसी व एसएसपी बठिडा से जवाब मांगा था। एडवोकेट खारा ने जत्थेदार अकाल तख्ती को लिखा पत्र

विवादित अरदास मामले में मुकदमा दर्ज करने वाले अधिवक्ता हरपाल सिंह खारा ने अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार हरप्रीत सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने अरदास मामले को एक बड़ी साजिश और सिख धर्म पर हमला करार दिया है। उन्होंने जत्थेदार से गुरुद्वारों और ग्रंथी सिंह की प्रबंध समितियों की समीक्षा करने की अपील की क्योंकि उनमें से कोई भी किसी भी डेरे से जुड़ा नहीं था। उन्होंने बताया कि मामले में अन्य लोग भी शामिल हैं। एससी कमीशन ने एसएसपी को जारी किया नोटिस, मांगी रिपोर्ट

उधर, मामला दर्ज करने पर एससी/एसटी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला ने एसएसपी को नोटिस जारी करके पुलिस की जांच रिपोर्ट तलब की है। अगर एसएसपी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी तो उन्हें दिल्ली में तलब किया जाएगा। अमृतसर में बातचीत में सांपला ने कहा कि भाजपा ने अनुसूचित जाति से सीएम बनाने का ऐलान किया है और पंजाब सरकार जान-बूझकर अनुसूचित जाति के लोगों को टारगेट कर रही है। ग्रंथी अनुसूचित जाति से संबंधित है। उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और प्रभु के आगे अरदास करने का हर किसी को हक है।

chat bot
आपका साथी