नशा तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार, एक फरार

जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर 50 ग्राम हेरोइन व 120 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:54 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार, एक फरार
नशा तस्करी के आरोप में छह गिरफ्तार, एक फरार

जासं, ब¨ठडा : जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर 50 ग्राम हेरोइन व 120 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर एनडीपीएस व एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ टू के एसआई अवतार ¨सह की अगुवाई वाली टीम ने बीते बुधवार को स्थानीय कपास मंडी से गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित बूटा ¨सह निवासी रामबाग रोड ब¨ठडा को गिरफ्तार कर 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। एसआई अवतार ¨सह के मुताबिक आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

वहीं थाना संगत के एएसआई म¨हदर ¨सह ने गांव किशनपुरा बस स्टैंड के पास से आरोपित निर्मल ¨सह निवासी मंडी डबवाली को गिरफ्तार कर 24 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई। इसी तरह थाना रामा के हवलदार बल¨वदर ¨सह ने गांव सेख रोड बाघा पर की नाकाबंदी के दौरान कार सवार गुरप्रीत ¨सह निवासी गांव मेहता थाना संगत को 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत काबू किया गया।

वहीं थाना रामा के हवलदार रणधीर ¨सह ने गांव ज्ञाना से नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार गुरमीत ¨सह निवासी गांव ज्ञाना को गिरफ्तार कर 24 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत काबू किया गया। इसी तरह थाना तलवंडी साबो के एएसआई कृष्ण ¨सह ने गांव गुरुसर से आरोपित राज कुमार निवासी तलवंडी साबो को काबू कर 24 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद की। इसके अलावा थाना मौड़ के हवलदार गुरचरण ¨सह ने गांव संदेहा के बस स्टैंड से आरोपित सत¨वदर ¨सह को 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत काबू किया गया, जबकि उसका दूसरा साथ नंबरदार घोना ¨सह मौके से भगाने में सफल रहा। पुलिस ने दोनों आरोपितों पर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया, जबकि आरोपित सत¨वदर ¨सह को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी