कैंसर की जल्द पहचान कर इलजा करवाना जरूरी: डा. डीके सिंह

एम्स बठिडा में कैंसर जागरूकता सप्ताह मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 10:03 PM (IST)
कैंसर की जल्द पहचान कर इलजा करवाना जरूरी: डा. डीके सिंह
कैंसर की जल्द पहचान कर इलजा करवाना जरूरी: डा. डीके सिंह

जासं,बठिडा: एम्स बठिडा में कैंसर जागरूकता सप्ताह मनाया गया। विकिरण कैंसर विज्ञान सामुदायिक और परिवार चिकित्सा और सर्जिकल आंकोलाजी विभागों की ओर से आयोजित जागरूकता सप्ताह में एम्स के निदेशक प्रो. डा. डीके सिंह व डीन और चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डा. सतीश गुप्ता ने कैंसर की रोकथाम और प्रारंभिक पहचान की भूमिका पर जोर दिया और कहा कि कैंसर की जल्द पहचान कर उसका इलाज करवाना जरूरी है। डा. रोहन महाजन (विकिरण विज्ञान विभाग के सहायक प्रो.), डा. सपना मार्कस भट्टी (एसोसिएट प्रोफेसर और रेडियोथेरेपी के एसोसिएट प्रोफेसर और प्रभारी विभाग) ने स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की शुरुआती पहचान और रोकथाम के बारे में जानकारी दी।

इसके अलावा सर्वाइकल कैंसर में स्क्रीनिग द्वारा डा. लाज्या देवी गोयल (प्रमुख, प्रसूति विभाग और स्त्री रोग विभाग), डा. निखिल गर्ग (सहायक प्रोफेसर सर्जन ऑन्कोलॉजी) द्वारा कैंसर की रोकथाम, डा. भोला द्वारा पारिवारिक कैंसर के मिथकों का परिचय दिया। प्रोफेसर डा. अखिलेश पाठक (फारेंसिक मेडिसिन विभाग) और डा. रोहित महाजन द्वारा सिर और गर्दन के कैंसर में स्क्रीनिग के बारे में बताया गया। डा. सपना और डा. अंकिता के मार्गदर्शन में प्रथम वर्ष के छात्रों ने स्किट पेश की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कैंसर का इलाज करवाकर ठीक हुए लोग थे, जोकि इस अवसर पर अपने कैंसर उपचार के दौरान लड़ी गई लड़ाई में अपने अनुभव साझा करने के लिए उपस्थित थे। उन्हें प्रशंसा पत्र और गुलाब साथ सम्मानित किया गया। डा. अंकिता कांकरिया (सामुदायिक और परिवार चिकित्सा विभाग के सहायक प्रो.) द्वारा बादल गांव में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा. रंजू सिगला (सिविल सर्जन, मुक्तसर) और डा. मंजू बंसल (एसएमओ, बादल) थे। प्रतिभागी मुख्य रूप से आशा कार्यकर्ता और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग थे। डा. रमणिका अग्रवाल (एसोसिएट प्रो.) द्वारा कैंसर से जुड़े मिथकों को ध्वस्त करके उन्हें जागरूक किया गया। सामुदायिक और परिवार चिकित्सा विभाग) और डा. सपना और डा. अंकिता द्वारा प्रतिभागियों और संकाय द्वारा समुदाय में हर संभव तरीके से जागरूकता फैलाने का संकल्प लेने के साथ यह कैंसर सप्ताह संपन्न हुआ।

chat bot
आपका साथी