नहरी विभाग ने जारी की नहरबंदी की सूचना

ब्रांच में 24 अक्टूबर से 10 नवंबर तक नहरी पानी की बंदी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:45 PM (IST)
नहरी विभाग ने जारी की नहरबंदी की सूचना
नहरी विभाग ने जारी की नहरबंदी की सूचना

जागरण संवाददाता, बठिडा : नहरी विभाग के कार्यकारी इंजीनियर रमनदीप सिंह मान ने कहा के बठिडा ब्रांच में 24 अक्टूबर से 10 नवंबर तक नहरी पानी की बंदी की जा रही है। यह नहरबंदी हाड़ी की फसल की बिजाई के मद्देनजर की जा रही है। ताकि अगली फसल की बिजाई शुरू होने से पहले रजवाहों और माइनरों की सफाई की जा सके। इसके साथ ही गैट एंड गियरिग व‌र्क्स की रिपेयर का काम भी समय पर मुकम्मल किया जा सके। कार्यकारी इंजीनियर ने नहरी पानी की बंदी के मद्देनजर आम पब्लिक, जमीदारों तथा संबंधित विभाग को सूचित किया है कि वह बठिडा ब्रांच के अधीन पढ़ते गांव शहरों तथा वाटर व‌र्क्स के पानी वाले टैंकों से जरूरत के अनुसार ही पानी का प्रयोग करेंगे, ताकि नहरबंदी के दौरान पीने वाले पानी की कोई समस्या पैदा न हो। गौरतलब है कि बेशक नहरी विभाग की ओर से नहरबंदी संबंधी वीरवार को सूचना जारी की गई है और यह भी दावा किया है कि नहरबंदी 24 अक्टूबर से शुरू हो रही है। लेकिन वाटर सप्लाई विभाग के एसडीओ विक्रमजीत सिंह ने बीते मंगलवार को दावा किया था कि नहरी विभाग ने बिना सूचना दिए नहरबंदी कर दी है। इसकी उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। इससे विभाग के लिए भी और आम लोगों के लिए भी पानी को लेकर दिक्कतें पैदा होंगी।

chat bot
आपका साथी