लोगों को सेहत के प्रति किया जागरूक

सेहत विभाग की ओर से सहायक सीएमओ डॉ. अनुपमां शर्मा की अगुवाई में परसराम नगर डकौंट धर्मशाला में सेहत शिक्षा कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:27 PM (IST)
लोगों को सेहत के प्रति किया जागरूक
लोगों को सेहत के प्रति किया जागरूक

जासं, बठिडा : सेहत विभाग की ओर से सहायक सीएमओ डॉ. अनुपमां शर्मा की अगुवाई में परसराम नगर डकौंट धर्मशाला में सेहत शिक्षा कैंप लगाया गया। इस मौके पर मेडिकल आफिसर डॉ. सूरजभान, बीईई हरविदर सिंह, मास मीडिया आफिसर जगतार सिंह बराड़ द्वारा तंबाकू से सेहत पर होने वाले बुरे प्रभाव संबंधी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सिगरेट व बीड़ी में निकोटीन नाम का खतरनाक पदार्थ होता है, जोकि आदमी को बार-बार सिगरेटनोशी करने की इच्छा पैदा करता है। इसके प्रयोग से कई प्रकार की बीमारियां होती है। बीईई हरविदर सिंह ने मानसिक रोग संबंधी भी जानकारी देते हुए कहा कि अन्य शारीरिक बीमारियों की तरह मानसिक रोग का इलाज भी पूरी तरह संभव है।

इस मौके पर स्टाफ नर्स दविदर कौर, एएनएम सतिदर पाल कौर, प्रिया शर्मा, एलटी नवदीप सिंह, अजैब सिंह व जगदीश राय मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी