दुकान का शटर तोड़ लाखों रुपये के सूट चोरी

दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के सूट चोरी कर लिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:26 PM (IST)
दुकान का शटर तोड़ लाखों रुपये के सूट चोरी
दुकान का शटर तोड़ लाखों रुपये के सूट चोरी

संवाद सूत्र, बुढलाडा: शहर के चुंगी बस स्टैंड रोड पर कपड़े की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के सूट चोरी कर लिए गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गई, जिसमें कुछ महिला-पुरुष गठड़ियों में कपड़े बांधकर ले जाते देखे गए हैं।

थाना सिटी इंचार्ज सुरजन सिंह ने बताया कि राज क्लाथ हाउस का मुख्य शटर तोड़कर 400 के करीब सूट कुछ महिलाएं व पुरुष चोरी करके के ले गए। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी फुटेज रिकार्ड हुई है। आरोपितों की संख्या 9 के करीब है, जिनमें सात महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। घटना की बारीकी के साथ जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश करने में जुट गई है। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों पर वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ सीपीआइएम, सीटू व जनवादी नौजवान सभा द्वारा अर्थी फूंक प्रदर्शन करते केंद्र सरकार की अर्थी जलाई गई।

सीपीआइएम के प्रांतीय सचिव कुलविदर सिंह उड्डत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद भारत में पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं और आम आदमी पर बोझ बन रही है। पेट्रोल कंपनियों की लूट बंद करके आम लोगों को राहत दी जाए और तेल पर लगाए बेतहाशा टैक्स वापस लिए जाएं ताकि आम आदमी को राहत दी जाए। इस मौके बलविदर सिंह मानसा, कौर सिंह, बिदर सिंह, सुखविदर सिंह सद्दा सिंह वाला, रघुवीर सिंह, सुखपाल सिंह, बीरबल सिंह फौजी व नौजवान नेता मानव मानसा आदि ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी