गांव जस्सी बागवाली के नाम चर्चा घर में रक्तदान कैंप लगाया

गांव बांडी ब्लॉक के गांव जस्सी बागवाली के नाम चर्चा घर में खूनदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:07 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 11:15 PM (IST)
गांव जस्सी बागवाली के नाम चर्चा घर में रक्तदान कैंप लगाया
गांव जस्सी बागवाली के नाम चर्चा घर में रक्तदान कैंप लगाया

संवाद सूत्र, संगत मंडी : शाह सतनाम सिंह ग्रीन एस वेलफेयर फोरस की तरफ से ब्लड बैंक के सहयोग के साथ गांव बांडी ब्लॉक के गांव जस्सी बागवाली के नाम चर्चा घर में खूनदान कैंप लगाया गया। थैलेसीमिया के मरीजों के लिए लगाए गए इस कैंप के दौरान 51 यूनिट खून एकत्र किया गया। पंजाब की 45 सदस्यीय कमेटी के सदस्य गुरदेव सिंह इंसा ने बताया कि पंजाब के सभी जिलों में खूनदान कैंप लगाए जा रहे हैं। यह पांचवां कैंप है। अब तक 289 खून ग्रीन एस वेलफेयर फोरस की ओर से एकत्र करके दिया जा चुका है। डीसी बी श्रीनिवासन ने 600 यूनिट रक्त की मांग की गई है। बठिडा जिले के 11 ब्लॉकों से रक्त इकट्ठा करके दिया जा रहा है। शिदरपाल सिंह इंसा ने कहा कि डेरा खूनदान करने में विश्व रिकॉर्ड दर्ज कर चुका है।

इस मौके पर बलदेव सिंह रोमाणा, एमएलटी इकबाल सिंह, पार्षद नवजोत कौर, नरेश पठानिया, बलजिदर सिंह बांडी, लखवीर सिंह बठिडा, गुरजीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी