कैंप में 31 युवाओं ने किया रक्तदान

गांव गंगा में रामण सिंह युवक सेवाएं क्लब की ओर से समाज सेवी स्व. सुरजीत सिंह की याद में खूनदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 09:58 PM (IST)
कैंप में 31 युवाओं ने किया रक्तदान
कैंप में 31 युवाओं ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, बठिडा: यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से गांव गंगा में रामण सिंह युवक सेवाएं क्लब की ओर से समाज सेवी स्व. सुरजीत सिंह की याद में खूनदान कैंप लगाया गया। सिवल अस्पताल बठिडा से पहुंची ब्लड बैंक टीम के इंर्चाज डा. रीतीका ने 31 यूनिट खून एकत्र किया। गांव के गुरुद्वारा साहिब में लगाए गए कैंप में प्रधान जगसीर सिंह, मास्टर गुरप्रीत सिंह, समाज सेविका तीरथपाल कौर, नसीब कौर, डा. हरबंस सिंह, डा. गुरबचन सिंह, अमनदीप सिंह, जसवंत सिंह, गुरधयान सिंह, डा. गगन दियालपुरा, लखविदर सिंह व रमिदर सिंह रमी मौजूद थे। यूनाइटेड वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक विजय भट्ट, रेडक्रास सोसायटी बठिडा के फ‌र्स्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया व युवक सेवाएं विभाग से कुलविदर सिंह शामिल हुए। गुरु की संगत बरनाला बायपास बठिडा की ओर से खूनदानियों को यादगारी चिन्ह भेंट किए गए। कैंप में संस्था के मनदीप सिंह गोरा कोटशमीर ने खूनदानियों की सेवा संभाल की। गुरु तेग बहादुर नगर में लगाया रक्तदान कैंप गुरु तेग बहादुर नगर की मोहल्ला विकास कमेटी की ओर से अलायंस क्लब के सहयोग से लगाए गए 90वें रक्तदान शिविर उद्घाटन समाजसेवी राकेश नरूला ने किया। साथ ही उन्होंने 91वीं बार रक्तदान किया। कैंप की शुरुआत कमेटी प्रधान अमृत शर्मा द्वारा रक्तदान करने के साथ हुई। मोहल्ला कमेटी प्रेस सचिव एमआर जिदल ने बताया कि कैंप में 31 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। दीप क्लिनिकल लैब की ओर से निश्शुल्क टेस्ट किए गए। आयोजन में योगेश बांसल, राहुल शर्मा, मनकीरत सिंह व मोहनी का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान प्रेस सचिव एमआर जिदल, सुखमंदर सिंह बंगी, रुपिदरजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह मान, मोती राम बांसल, गुरदेव सिंह, हरबंस सिंह, अश्वनी शर्मा, अमनजोत सिंह कुकू, कुलदीप सिंह चहल, मधु शर्मा, अमनदीप कौर सिद्धू उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी