गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री शिव चेतन्य ट्रस्ट गोनियाना ने स्थानीय पंचायती गोशाला में स्वामी शिव चेतन्य की समृति में रक्तदान शिविर लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:37 PM (IST)
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया

संवाद सूत्र, गोनियाना मंडी : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री शिव चेतन्य ट्रस्ट गोनियाना ने स्थानीय पंचायती गोशाला में स्वामी शिव चेतन्य की समृति में रक्तदान शिविर लगाया। इसका आरंभ स्वामी सरूपानंद जी डेरा टप वालों ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है। शिविर में 40 के करीब लोगों ने रक्तदान किया। इससे पहले गोशाला के प्रांगण में पीपल, नीम तथा बड़ (त्रिवेणी) का पौधारोपण किया गया। इस दौरान श्री गीता भवन के पुजारी गजेंद्र दत्त शास्त्री, गोशाला कमेटी अध्यक्ष कश्मीरी लाल, सचिव सुदर्शन कुमार, कोषाध्यक्ष लछमन दास सिगला, प्रिस रोमाना, मलकीत राय जिदल, दीपक कुमार भगत, लाजपत राय गोयल, नरेंद्र बांसल व पन्नू रोमाणा आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी