चेकिग करने पहुंची पावरकॉम की टीम को घेरा, कई घंटे धूप में खड़े रखा

गांव में पहुंचे पावरकॉम के एक्सईएन और उनकी टीम की घेराबंदी करके चार-पांच घंटे धूप में खड़ा रखा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:23 PM (IST)
चेकिग करने पहुंची पावरकॉम की टीम को घेरा, कई घंटे धूप में खड़े रखा
चेकिग करने पहुंची पावरकॉम की टीम को घेरा, कई घंटे धूप में खड़े रखा

संस, गोनियाना मंडी : गोनियाना कला में उस समय माहौल खराब हो गया जब गांव निवासियों ने गांव में पहुंचे पावरकॉम के एक्सईएन और उनकी टीम की घेराबंदी करके चार-पांच घंटे धूप में खड़ा रखा। गोनियाना कला में एक्सईएन बी आर सिगला और उनकी टीम बिजली की चेकिग करने के लिए पहुंची थी जैसे वहां पर पहुंचे और एक घर के बाहर लगे मीटर बॉक्स को चेक करने लगे तो गांव वालों ने गुरुद्वारा साहिब से अनाउंसमेंट कर दी कि इनको चेकिग नहीं करने दी जाएगी तो गांव निवासी वहां पर एकत्र हो गए। उनकी टीम को का घेराव कर लिया और तकरीबन साढ़े 10 बजे से लेकर दोपहर ढाई बजे तक उनको वहीं पर ही खड़ा रहना पड़ा। पावरकॉम कर्मचारियों और गांव निवासियों में बहस भी हुई। गांव निवासियों के साथ झंडा मार्च कर रहे किसान यूनियन के सदस्यों ने भी चेकिग करने आई टीम का घेराव किया।

जब इसके बारे में एक्सईएन बीआर सिगला से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि हमें शिकायत आई थी के गांव में बिजली की चोरी होती है और कुंडी लगाई जाती है। जैसे ही वह घर के बाहर लगे मीटरों के पहले बक्से को खुलवाना शुरू करवाया और एक घर से बिजली का बिल मांगा तो इधर से गुरुद्वारा साहिब में किसी ने अनाउंसमेंट कर दी कि इनको चेकिग न करने दी जाए। इनको गांव में अंदर न आने दिया जाए। स्थिति उस समय बेकाबू हो गई जब गांव निवासी और किसान यूनियन के लोगों ने उनको घेराव कर लिया। स्थिति बेकाबू होते हुए देख उन्होंने थाना नेहियावाला के एसएचओ को फोन कर वहां पर बुलाया और इधर से हमारी टीम भी आ गई। इसके चलते हम वहां से बड़ी मुश्किल से निकल पाए। मामले शिकायत एसएचओ थाना नेहियावाला को भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी