डेंगू मरीजों के लिए 75 लोगों ने किया रक्तदान

कार डीलर एसोसिएशन के सहयोग से जिला परिषद में खूनदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 09:14 PM (IST)
डेंगू मरीजों के लिए 75 लोगों ने किया रक्तदान
डेंगू मरीजों के लिए 75 लोगों ने किया रक्तदान

जागरण संवाददाता, बठिडा: डेंगू मरीजों के लिए बढ़ी प्लेटलेट्स की मांग को देखते हुए नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने कार डीलर एसोसिएशन के सहयोग से जिला परिषद में खूनदान कैंप लगाया, जिसमें 75 लोगों ने खूनदान किया। संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने कहा कि बठिडा में डेंगू फैलने के पिछले सारे रिकार्ड टूट गए हैं। ऐसे में मरीजों के लिए मौके पर प्लेटलेट्स डोनर ढूंढना मुश्किल हो रहा है।

इस मौके पर गुप्ता ब्लड बैंक, गोयल ब्लड बैंक और वादी ब्लड बैंक की टीमों ने सहयोग दिया। यहां जिला परिषद के सीईओ गुरमेल सिंह बंगी, सीनियर नेता तेजा सिंह दंदीवाल, बठिडा कार डीलर एसोसिएशन के प्रधान सतनाम सिंह मान, सचिव हरप्रीत सिंह गोगी, उप प्रधान कुलबीर सिंह जैदका, राजेश कुमार राजू, अर्श धालीवाल, पवन कुमार पम्मा, लविश शर्मा, जसपिदर सिंह बब्बू, संदीप चौधरी, जगमीत सिंह जस्सी, सुखजिदर सिंह गोल्डी बराड़, नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष रोहित गर्ग, खूनदान यूनिट इंचार्ज रूबल जौड़ा, वालंटियर साहिब सिंह, समनदीप सिंह, रोहित कांसल, अनीश जैन, हनी, गोलू नथानी आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। सभी खूनदानियों को ब्लड बैंकों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशंशा पत्र दे कर सम्मानित किया गया। जिले में 30 तक 100 फीसद वैक्सीनेशन की जाए: डीसी पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई घर-घर दस्तक मुहिम के तहत डीसी अरविदपाल सिंह संधू ने सेहत विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों से मीटिग की। उन्होंने जिले में अब तक वैक्सीनेशन संबंधी की जा रही कारगुजारी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी आदेश भी दिए कि मुहिम को 30 नवंबर तक पूरा करते हुए 100 फीसद वैक्सीनेशन किया जाए।

डीसी ने सेहत विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि हर रोज की जाने वाली वैक्सीनेशन की रिपोर्ट भेजी जाए। वहीं कोरोना वैक्सीनेशन की टीमों में बढ़ोतरी की जाए। इसके साथ ही कार्पोरेशन के अधिकारियों के अलावा व्यापार मंडल व समाजसेवी संस्थाओं के नुमाइंदों को कहा कि वह वार्ड वाइज कोरोना वैक्सीन लगवाने से वंचित रह गए लोगों की रिपोर्ट तैयार कर सेहत विभाग के अधिकारियों को मुहैया करवाएं। वहीं उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए फागिग के काम में तेजी लाएं। इस मौके पर नगर निगम मेयर रमन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. रमनदीप सिगला, वैक्सीनेशन नोडल अफसर डा. पामिला, एसडीएम तलवंडी साबो आकाश बांसल, एसडीएम बठिडा कंवरजीत सिंह, एसडीएम रामपुरा नवदीप कुमार, एसडीएम मौड़ वीरपाल कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी