आक्सीमीटर की कालाबाजारी, ड्रग विभाग की टीम ने दुकान पर दी दबिश

एक तरफ कोरोना ने पूरे देश भर में हाहाकार है। हर दिन लोगों की जान जा रही है ऐसे में कुछ मुनाफाखोर दुकानदार आम लोगों की जेबें काटने में लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:51 PM (IST)
आक्सीमीटर की कालाबाजारी, ड्रग विभाग की टीम ने दुकान पर दी दबिश
आक्सीमीटर की कालाबाजारी, ड्रग विभाग की टीम ने दुकान पर दी दबिश

जासं, बठिडा : एक तरफ कोरोना ने पूरे देश भर में हाहाकार है। हर दिन लोगों की जान जा रही है ऐसे में कुछ मुनाफाखोर दुकानदार आम लोगों की जेबें काटने में लगे हैं। इसके चलते बठिडा में आक्सीमीटर की कालाबाजारी जोरों पर हो रही है। बठिडा की होलसेल मेडिकल मार्केट में स्थित बड़ी-बड़ी मेडिकल के दुकानदारों की तरफ से कोविड के समय में लोगों की जेंबे लूटने में लगे हुए हैं। 300 से 500 रुपये में मिलने वाला आक्सीमीटर 1300 से लेकर 2000 तक बेचा जा रहा है। इसके चलते दुकानदार खूब कालाबाजारी कर रहे हैं, जहां तक के आक्सीमीटर की पैकिग के ऊपर कोई एमआरपी नजर नहीं आ रहा और ना ही किसी तरह का बिल कस्टमर को दिया जा रहा है। मनमर्जी के दाम वसूले जा रहे हैं। हालांकि, पहले दुकानदारों की तरफ से पीछे से माल नहीं आने की बात कहीं जा रही थी, लेकिन जब उनसे कहा गया, तो उन्हें किसी भी कीमत पर मिल जाएं, तो एक दुकानदार उन्हें 400 रुपये वाला आक्सीमीटर 1300 रुपये में देने को तैयार हो गया। एटीएम कार्ड से उनको पैसे अदा किए लेकिन जब बिल मांगा तो दुकानदार ने कहा कोई बिल नहीं है। आक्सीमीटर ही वापस कर दो अगर फिर भी आपको बिल चाहिए तो 1800 रुपये देने होंगे और बिल भी दो दिन बाद मिलेगा। दुकानदारों की तरफ से मनमर्जी के वसूले जा रहे पैसे को लेकर सेहत विभाग के ड्रग विभाग व नापतोल विभाग की टीम से शिकायत की गई, तो टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ड्रग इंस्पेक्टर गुनदीप व नापतोल विभाग के इंस्पेक्टर कविदर सिंह ने बताया कि दुकान की जांच की गई, जो किसी भी आक्सीमीटर पर एमआरपी रेट नहीं था, जिसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दी है।

chat bot
आपका साथी