भुच्चो मंडी: बीकेयू डकौंदा ने की नारेबाजी

ब्लाक नथाना के प्रधान बूटा सिंह की अगुआई में प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:10 PM (IST)
भुच्चो मंडी: बीकेयू डकौंदा ने की नारेबाजी
भुच्चो मंडी: बीकेयू डकौंदा ने की नारेबाजी

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी: भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा की तरफ से ब्लाक नथाना के प्रधान बूटा सिंह की अगुआई में प्रदर्शन किया गया। कहा कि यदि दुकानदारों की तरफ से दुकानें खोली जातीं तो जत्थेबंदी दुकानदारों का पूरा समर्थन करेगी। यहां गुरदास सिंह, तेज सिंह, भोला सिंह, बलवीर सिंह, जोगिदर कौर, बिदर कौर आदि हाजिर थे। उधर, कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से शनिवार और रविवार को लगाए गए वीकेंड लाकडाउन के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा से संबंधित विभिन्न किसान संगठनों ने शनिवार दोपहर शहर के तमाम बाजारों में मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से दुकानें की खोलने की अपील कीं, लेकिन उनकी तमाम अपीलों के बावजूद दुकानदारों ने उनका समर्थन नहीं किया और अपनी दुकानें बंद रखीं। किसानों के मार्च के दौरान उनके साथ एसपी जसपाल सिंह के नेतृत्व में बड़ी गिनती में पुलिस कर्मचारी भी चल रहे थे। इस दौरान वे किसानों की दुकानें खोलने की अपीलों और दुकानदारों से बातचीत की पूरी वीडियोग्राफी करते रहे। किसानों को मार्च से रोकने की कोशिश भी नहीं की।

करीब एक बजे किसान मिनी सचिवालय के सामने स्थित धरनास्थल से शहर में मार्च के लिए रवाना हुए। जीटी रोड होते हुए माल रोड, गोल डिग्गी, अस्पताल बाजार, सिरकी बाजार, दाना मंडी होते हुए वापस धरनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान तमाम बाजार बंद मिले। किसी-किसी बाजार में अपनी दुकान के पास खड़े दुकानदारों से उन्होंने दुकानें खोलने के लिए कहा, लेकिन सबने उनकी बात को अनसुना कर दिया। सिरकी बाजार में खालसा स्कूल के नजदीक एक मिठाई शाप के मालिक ने किसानों का साथ देने की बात कहते हुए दुकान खोलने की बात तो कही, लेकिन बाद में वह भी चाबी लेकर आने की बात कहकर चला गया। अनाज मंडी में भी उन्होंने आढ़तियों से दुकानें खुलवाने के प्रयास किया, परंतु विफल रहे। इस दौरान भाकियू (एकत सिद्धूपुर) के प्रधान बलदेव सिंह संदोहा ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से बचाव के लिए सेहत सुविधाएं उपलब्ध कराने में बुरी तरह से नाकाम होने के कारण क‌र्फ्यू लगाकर बाजार बंद करवा रही है। राज्य सरकार का यह फैसला गलत है और वह इसका कड़ा विरोध करते हैं। इसीलिए दुकानदारों से दुकानें खोलने की अपील कर रहे हैं। वे बाजार खुलवाकर रहेंगे। बेशक पुलिस उनके खिलाफ पर्चे क्यों न दर्ज कर ले।

chat bot
आपका साथी