भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को व‌र्ल्ड बुक ऑफ रिका‌र्ड्स का 'सर्टिफिकेट आफ कमिटमेंट'

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मोहित गुप्ता को समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए व‌र्ल्ड बुक आफ रिका‌र्ड्स ने सर्टिफिकेट आफ कमिटमेंट प्रदान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:06 PM (IST)
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को व‌र्ल्ड बुक ऑफ रिका‌र्ड्स का 'सर्टिफिकेट आफ कमिटमेंट'
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को व‌र्ल्ड बुक ऑफ रिका‌र्ड्स का 'सर्टिफिकेट आफ कमिटमेंट'

जागरण संवाददाता, बठिडा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मोहित गुप्ता को समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए 'व‌र्ल्ड बुक आफ रिका‌र्ड्स ने सर्टिफिकेट आफ कमिटमेंट प्रदान किया है। कोरोना काल में लोगों की सहायता में समर्पित मोहित गुप्ता के प्रयासों की जानकारी व‌र्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड तक पहुंची थी, जिसके चलते उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।

मोहित गुप्ता पिछले डेढ़ साल से कोरोना योद्धा के तौर पर काम करते हुए समाज के विभिन्न वर्गो की अपनी शक्ति और अपने साम‌र्थ्य अनुसार सहायता करते आ रहे हैं। वह गरीबों के घर में राशन पहुंचाने, किसी पीड़ित को दवा पहुंचाने, समाजसेवी संगठनों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाना आदि काम करते आ रहे हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने पर मनोज गर्ग, डीपी गोयल, प्रवीण गोयल, सुमित गुप्ता, जतिन गर्ग, पंकज गोयल, डा. विनय मित्तल, वरिदर शर्मा, धीरज गुप्ता, उमेश शर्मा, विक्रम लकी, सुमित बंसल, अमित वाधवा, सुरेंद्र गर्ग, सुरेंद्र मोहन एडवोकेट, कुशलदीप गर्ग एडवोकेट, डा. नरेश गोयल, मनोज सिगला, कृष्ण सिगला, नारायण गर्ग, नवदीप सिगला आदि ने बधाई दी है। कोरोना काल में समाजसेवा कर रहे युवाओं को समर्पित किया सम्मान

मोहित गुप्ता ने व‌र्ल्ड बुक आफ रिका‌र्ड्स के पदाधिकारियों और उनके भारत के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार साधारण मनुष्य द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों को इतना बड़ा मंच प्रोत्साहन दे, तो इस समाज में कई समाजसेवक पैदा किए जा सकते हैं। कई वर्ष पहले जब उन्होंने समाज के लिए काम करने का संकल्प लिया था तो उस समय न उनके मन में किसी इनाम की इच्छा थी और न ही है। वह यह प्रशंसा पत्र हर उस युवा को समर्पित करते हैं जो कोरोना काल में जमीन पर उतर कर गरीबों की, असहायों की, दलितों की, कोरोना पीड़ितों की निस्वार्थ भाव से मदद कर रहा है।

chat bot
आपका साथी