बाइक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, युवक की मौत

गांव तरखानवाला के निकट एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 03:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 03:27 PM (IST)
बाइक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, युवक की मौत
बाइक ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, युवक की मौत

संवाद सूत्र, रामामंडी : रिफाइनरी रोड पर मंगलवार रात को गांव तरखानवाला के निकट एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार अर्शदीप सिंह 21 पुत्र बंत सिंह निवासी सेखू की मौत हो गई जबकि बाइक सवार दो अन्य व्यक्ति इस हादसे में गंभीर जख्मी हो गए। वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक युवक अर्शदीप सिंह के चाचा जोगिदर सिंह के बयान पर ट्रैक्टर ट्राली चालक जगसीर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी गांव कोटबख्तू के खिलाफ मामला दर्ज किया है जबकि इस मामले में आरोपित की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई । मृतक युवक अर्शदीप सिंह गुरु गोबिद सिंह रिफाइनरी में काम करता था ओर अपने चाचा जोगिदर सिंह तथा अपनी भूआ के लड़के जगदीप सिंह के साथ नाईट ड्यूटी पर रिफाइनरी जा रहा था अंधेरा होने के कारण वह सड़क पर खड़े ट्रेक्टर ट्राली को देख नहीं पाया ओर उससे टकरा गया जिसके चलते अर्शदीप सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं इस मामले में गांव रामसरा के सरपंच गणेश सिंह ने कहा कि अंधेरे के कारण रिफाइनरी रोड तथा रामसरा से रामा रोड पर अक्सर हादसे होते रहते हैं । उन्होंने कहा कि नजदीकी गांवों के बहुत से लोग रिफाइनरी में काम करते हैं ड्यूटी करने के उपरांत घर जाते समय काफी अंधेरा हो जाता है जिसके चलते वाहनों की लाइट पड़ने से कई बार सामने से किसी चीज का पता नहीं चलता । उन्होंने रिफाइनरी प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि रिफाइनरी रोड और रामसरा से रामा जाने वाले रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की ।

chat bot
आपका साथी