चिंतपूर्णी व हनुमान मंदिर में स्थापित होगी श्री राधा-कृष्ण जी की मूर्ति

इच्छापूर्ति माता चितपूर्णी व हनुमान मंदिर में महिला संकीर्तन मंडली ने संकीर्तन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:58 PM (IST)
चिंतपूर्णी व हनुमान मंदिर में स्थापित होगी श्री राधा-कृष्ण जी की मूर्ति
चिंतपूर्णी व हनुमान मंदिर में स्थापित होगी श्री राधा-कृष्ण जी की मूर्ति

संस, बठिडा: श्री महावीर संकीर्तन मंडल की ओर से इच्छापूर्ति माता चितपूर्णी व हनुमान मंदिर में महिला संकीर्तन मंडली ने संकीर्तन किया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महावीर जिदल ने हवन के साथ की। आरती की रस्म शिव पाल गर्ग ने निभाई। शिवपाल गर्ग ने मंदिर में अंजलि माता और श्री राधा कृष्ण के मंदिर में टाइलों का कार्य संपूर्ण करवाकर मंदिर में श्री राधा कृष्ण जी की मूर्ति स्थापित करवाने की घोषणा की। मंडल प्रधान सुरिदर वैद्य, महासचिव धर्मेंद्र काला, सीनियर उप प्रधान एमआर जिदल व पुजारी राम संजीवन ने शिवपाल को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। यहां अमर बजाज, अक्षय बजाज, पिकी चावला, बीबी गोयल, टिकू, मोहन लाल जिदल, अमरनाथ, दीनानाथ, सुशील जिदल, ईश्वर प्रशाद बांसल, मंजीत वालिया, रेनू गोयल, प्रतिभा शर्मा, प्रोमिला मित्तल, कांता सचदेवा, उषा रानी, मंजू संकीर्तन में उपस्थित थे। प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट रूम का उद्घाटन ब्लाक शिक्षा अफसर राजविदर सिंह बराड़ संगत ने चक्क अतर सिंह वाला सेंटर प्राइमरी स्कूल में नए बने स्मार्ट रूम का उद्घाटन किया। उनके साथ हेड टीचर सुरजीत कौर बाजक और अन्य टीचर भी उपस्थित थे।

बराड़ ने कहा कि जल्द ही अगली कक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस दौरान कोविड-19 के चलते हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई की जाएगी। बच्चों उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया करवाएं। उन्होंने कहा कि जिले में सौ फीसद रिजल्ट लेकर आने का लक्ष्य हासिल किया जाए। यहां बलवीर सिद्धू, संदीप कुमार, सुखपाल, सिंह, जसविदर सिंह, लवनीत कौर, गुरचरन कौर, रुपिदर कौर, चरणजीत कौर, लक्षमण कुमार, सतपाल कुमार धुन्नीके, नवीकरण कौर, गगनदीप कौर आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी