भाकियू एकता उगराहां ने निकाला बाइक मार्च

कृषि कानूनों के विरोध के चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद का आह्वान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:52 PM (IST)
भाकियू एकता उगराहां ने निकाला बाइक मार्च
भाकियू एकता उगराहां ने निकाला बाइक मार्च

संवाद सूत्र, भगता भाईका : कृषि कानूनों के विरोध के चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद का आह्वान किया है। इस दौरान बंद को लेकर ब्लाक भगता भाकियू एकता उगराहां ने ब्लाक स्तरीय सभी ग्रामीण इकाइयों की तरफ से अनाज मंडी में एकत्रता की। इस दौरान यूनियन सदस्य जसपाल कोठागुरु ने कहा कि सरकारों की तरफ से ग्रामीण लोगों, मजदूरों व शहरी लोगों में उलझनें पैदा कर सकती हैं जिससे हमें सतर्क रहना होगा। कहा कि कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालने के मकसद से संयुक्त किसान मोर्चा के 27 सितंबर को शांतिपूर्ण भारत बंद के आह्वान के चलते इसको कामयाब करने के लिए सभी को उपस्थित दर्ज करवानी होगी व शहर के मुख्य चौक में स्टेज लगाकर यातायात को ठप किया जाएगा। इस दौरान मोटरसाइकिल मार्च की अगुआई करते हुए जसपाल कोठागुरु ने शहर के सभी दुकानदारों को भारत बंद के दौरान अपनी दुकानें बंद रखकर शांतिपूर्ण भारत बंद को सफल बनाने के लिए अपील की गई। यह मोटरसाइकिल मार्च शहर की अनाज मंडी से शुरू होकर बाजाखाना रोड के मुख्य बाजार से होता हुआ भाई बहलो रोड के जरिये बरनाला रोड मुख्य बाजार से आकर शहर के मुख्य चौंक में समाप्त किया। मार्च की समाप्ति दौरान यूनियन सदस्य अवतार तारी ने सभी उपस्थित किसानों व नौजवानों का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी