बस कंडक्टर से मारपीट कर टिकट वाला बैग छीना

बस कंडक्टर को रोककर मारपीट की व टिकट वाला बैग छीनकर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 09:48 PM (IST)
बस कंडक्टर से मारपीट कर टिकट वाला बैग छीना
बस कंडक्टर से मारपीट कर टिकट वाला बैग छीना

जासं,बठिडा: तलवंडी साबो में बस में सवारियों को उतारने पर हुए झगड़े में तीन लोगों ने बस कंडक्टर को रोककर मारपीट की व टिकट वाला बैग छीनकर फरार हो गए। इसमें करीब 13 हजार रुपये की नकदी व 23 हजार रुपये की टिकटें थीं। थाना तलवंडी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को शिकायत देकर अवतार सिंह निवासी गांव कलालवाला ने बताया कि वह पीआरटीसी के बठिडा डिपो में बस कंडक्टर है। गत 30 सितंबर को वह बस लेकर तलवंडी साबो की तरफ जा रहा था। इस दौरान सर्वजीत सिंह निवासी तलवंडी साबो के साथ बस की टिकट को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश में सर्वजीत सिंह ने अपने दो अज्ञात साथियों को के साथ मिलकर उनकी बस के आगे बिना नंबर वाली बलैरो गाड़ी खड़ी कर दी और उससे मारपीट कर उसका टिकट वाला बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर केस दर्ज उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

जमीन के विवाद में मारपीट, 20 लोगों पर केस दर्ज परिवारिक जमीन व आपसी रंजिशन के झगड़े में 20 लोगों ने मिलकर दो लोगों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। थाना नहियांवाला पुलिस व थाना दयालपुरा पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना नेहियांवाला पुलिस को मनप्रीत सिंह निवासी गांव हररायपुर ने शिकायत दी कि बलविदर सिंह, मनदीप सिंह, संदीप सिंह निवासी गांव हररायपुर के साथ कुछ समय पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने मिलकर उसे रास्ते में रोक लिया व मारपीट कर घायल कर दिया। इसी तरह थाना दयालपुरा पुलिस के पास गुरमेल सिंह निवासी गांव हाकम सिंह वाला ने शिकायत दी कि वह अपने नाना-नानी के पास रहती थी। कुछ समय पहले दोनों की मौत हो चुकी है। नाना-नानी ने जीवित रहते ही अपने हिस्से की जमीन उसके नाम करवा दी थी। इसके बाद उसके नानके परिवार से जुड़े रिश्तेदार उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी रंजिश में पिछले दिनों आरोपित भुंडी कौर निवासी गांव गंगा कोटली, मल्ली सिंह, नीला सिंह, दर्शन सिंह, काकू सिंह , बिदर कौर, शिदर कौर, सीतो, मोनू कौर, राम सिंह, गुरजंट सिंह, अमरिक सिंह, सेवक सिंह, निर्मल सिंह, राधा सिंह, बल्लू सिंह, हरनेक सिंह, लखवीर सिंह निवासी हाकम सिंह वाला ने मिलकर उसके घर में दखिल होकर मारपीट की व घर में रखा सामान तोड़फोड कर बाहर फेंक दिया।

chat bot
आपका साथी