बीसीजी के 100 मेंबरों ने राइड लगाई

बठिडा साइकिल ग्रुप के मेंबरों ने छोटे-छोटे ग्रुपों में राइड लगाकर विश्व साइकिल दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:16 PM (IST)
बीसीजी के 100 मेंबरों ने राइड लगाई
बीसीजी के 100 मेंबरों ने राइड लगाई

जासं, बठिडा : बठिडा साइकिल ग्रुप के मेंबरों ने छोटे-छोटे ग्रुपों में राइड लगाकर विश्व साइकिल दिवस मनाया। इस दौरान 100 के करीब मेंबरों ने छोटे ग्रुप बनाकर शहर के विभिन्न इलाकों में राइड लगाई। वहीं कोरोना वायरस के चलते सरकारी हिदायतों को ध्यान में रखते हुए राइड एक जगह से शुरू न कर फौजी चौक, बीबी वाला चौक, रोज गार्डन, तिकोनी से चल कर विभिन्न गांवों में पहुंची। जिस कारण लोगों को अधिक से अधिक साइकिल चलाने का संदेश भी दिया गया। जबकि राइड का समापन जॉगर्स पार्क में पहुंचकर किया गया। इस दौरान ग्रुप के मेंबर डॉ. नागपाल ने आज के दौर में लोगों को स्वस्थ रहने पर जोर दिया।

chat bot
आपका साथी