दिसंबर तक शुरू होगा बठिडा-लुधियाना हाईवे, लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात

केंद्र सरकार के भारत-माला प्रोजेक्ट के तहत बठिडा-लुधियाना हाईवे के निर्माण का काम दिसंबर महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 04:48 AM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 04:48 AM (IST)
दिसंबर तक शुरू होगा बठिडा-लुधियाना हाईवे, लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात
दिसंबर तक शुरू होगा बठिडा-लुधियाना हाईवे, लोगों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात

जागरण संवाददाता, बठिडा : केंद्र सरकार के भारत-माला प्रोजेक्ट के तहत बठिडा-लुधियाना हाईवे के निर्माण का काम दिसंबर महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा। इसके बाद लोगों को ट्रैफिक से काफी हद तक राहत मिल जाएगी। यह रोड सिक्स लेने बनाई जा रही है। यह आगे बठिडा से निकलने वाली अमृतसर-जामनगर व लुधियाना-अजमेर रोड को आपस में लिक करेगी। यह रोड इक्नामिक कोरिडर के तहत बनाई जा रही है।

प्रोजेक्ट को लेकर एनएचएआइ ने टेंडर लगाने के बाद बिड रिसीव कर ली हैं, जबकि अवार्ड हाईवे के लिए जमीन एक्वायर होने पर जारी कर दिया जाएगा। हाईवे को लेकर जमीन एक्वायर करने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है व अब अवार्ड पास करने का प्रोसेस भी शुरू होने वाला है। जिला प्रशासन के अधीन रेवेन्यू विभाग जिन-जिन लोगों की जमीन का रिकार्ड एनएचएआइ को मुहैया करवाता जाएगा, उसी हिसाब से फंड जारी होगा। इस कार्य को पूरा होने में लगभग दो महीनों का समय लग सकता है। ये हाईवे के बनने के बाद सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि ट्रैफिक जाम की समस्या से कुछ हद तक छुटकारा मिलेगा। प्रोजेक्ट की जानकारी

-लुधियाना-बठिडा हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम अब पूरा हो चुका है।

-बठिडा में 27 के करीब गांवों की जमीन प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण की जाएगी।

-प्रोजेक्ट की शुरुआत का टारगेट दिसंबर 2021 अंत ही तय किया गया।

-टेंडर लगाने के बाद बिड रिसीव हो चुकी हैं। अब ठेकेदार को अवार्ड जारी किए जाएंगे।

- सिक्स लेन के इस हाईवे की लागत 2000 करोड़ रुपये तक आएगी।

-लुधियाना-बठिडा हाईवे की शुरुआत गांव बलोवाल से शुरू होगी, जो दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा से कनेक्ट होगा।

-एनएच-1 दोराहा से शुरू होने वाला सदर्न बाईपास लुधियाना-बठिडा हाईवे, दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-जामनगर को जोड़ेगा।

chat bot
आपका साथी