बाबा फरीद कॉलेज ने शुरू किया ऑनलाइन शार्ट टाइम कोर्स

संस्था के विभिन्न प्रिसिपलों व अध्यापकों के सहयोग से ऑनलाइन शार्ट टाइम कोर्स में दाखिला लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 03:59 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 03:59 PM (IST)
बाबा फरीद कॉलेज ने शुरू किया ऑनलाइन शार्ट टाइम कोर्स
बाबा फरीद कॉलेज ने शुरू किया ऑनलाइन शार्ट टाइम कोर्स

संस, बठिडा : बाबा फरीद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशंस में चेयरमैन गुरमीत सिंह धालीवाल की अगुआई में संस्था के विभिन्न प्रिसिपलों व अध्यापकों के सहयोग से ऑनलाइन शार्ट टाइम कोर्स में दाखिला लिया गया। इस कोर्स के पूरा होते ही विद्यार्थियों को ई सर्टिफिकेट भी हासिल होंगे। कॉलेज के बीसीए, एमसीए, बीबीए व बीकॉम के तीन सो विद्यार्थियों ने गूगल के शुरूआती व एडवांस विश्लेषण कोर्स, डिजिटल मार्केटिग कोर्स व टीसीएस के बिजनेस कम्युनिकेशन आदि ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लिया गया। इस तरह बाबा फरीद कॉलेज इंजीनियर एंड टेक्नालॉजी से बीटेक के 20 विद्यार्थियों ने फ्लैगशिप कांटेस्ट टीसीएस कोड विडा कोर्स, 20 विद्यार्थियों ने आईएम के पाइथन फॉर डाटा साइंस व बायोडाटा फंडामेंटर्ज कोर्स, 20 विद्यार्थियों ने गूगल डिजिटल मार्केटिग व 25 विद्यार्थियों ने सल्फर के ब्लॉक चेन कोर्स में दाखिला लिया है। इसके अलावा बाबा फरीद कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी से एमबीए के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने गूगल के डिजिटल मार्केटिग, टीसीएस के बिजनेस कम्यूनिकेशन आदि सर्टिफिकेट कोर्स कर रहे हैं। बाबा फरीद के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप कौड़ा ने बताया कि बीएफजीआई के विद्यार्थियों ने कोविड 19 महमारी के चलते लॉकडाउन के समय पर मौका दिया है। ऐसे ऑनलाइन कोर्स कर विद्यार्थी बहुत से स्किल हासिल कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी