सफाई करने वाली महिलाओं को घर में सफाई को किया प्रेरित

दैनिक जागरण के अभियान मेरा भारत स्वच्छ के तहत स्वच्छता संगनियों की ओर से घरों में सफाई का काम करने वाली महिलाओं को अपने घर में सफाई रखने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं। इसके तहत स्वच्छता संगनियों की ओर से पोस्ट आफिस बाजार के पास महिला सविता ने कहा कि हमें अपना घर व घर के आसपास सफाई रखनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:28 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 07:11 PM (IST)
सफाई करने वाली महिलाओं को घर में सफाई को किया प्रेरित
सफाई करने वाली महिलाओं को घर में सफाई को किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : दैनिक जागरण के अभियान मेरा भारत स्वच्छ के तहत घरों में सफाई करने वाली महिलाओं को अपने घर में सफाई रखने के लिए जागरूक किया। स्वच्छ भारत मिशन की कोआर्डिनेटर वंशिता ने निगम कार्यालय में इन महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोगों के घर तो साफ करती हैं, लेकिन उन्हें अपना घर व आसपास सफाई का भी उतना ही ध्यान रखना चाहिए। अगर हमारा आसपास व घर साफ रहेगा तो हमारे बच्चे भी बीमारियों से दूर रहेंगे। हमें अपने घर के साथ-2 अपने गली मोहल्ले की महिलाओं को भी जागरूक करते हुए उन्हें सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। सफाई के बाद कूड़ा हमेशा डस्टबिन में फेंकना चाहिए। इसके अलावा अपने आसपास पेड़ भी लगाने चाहिए। घर के आसपास अच्छा पर्यावरण बना कर रखना चाहिए। इस अवसर पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि हालांकि वह अपने घर पर सफाई रखने का प्रयास करती हैं, लेकिन अब वह विशेष तौर अपने घर की ओर भी ध्यान देंगी। जिस तरह से लोगों के घरों में नियमित रूप में सफाई करती हैं, उसी तरह अपने घर को भी स्वच्छ रखेंगी। इस अवसर पर सविता, लज्जा, राजकुमार, अमृत आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी