हर साल रिन्यू नहीं करवाना पड़ेगा सेहत बीमा कार्ड

सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की अगुआई में सेहत बीमा योजना के तहत जागरूकता वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 09:44 PM (IST)
हर साल रिन्यू नहीं करवाना पड़ेगा सेहत बीमा कार्ड
हर साल रिन्यू नहीं करवाना पड़ेगा सेहत बीमा कार्ड

संस, बठिडा: सेहत विभाग की तरफ से सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों की अगुआई में सेहत बीमा योजना के तहत जागरूकता वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला बठिडा में दो लाख 24 हजार लाभपात्रियों के अब तक एक लाख 24 हजार कार्ड बन चुके हैं। इस वैन का मकसद बाकि सभी लाभपात्रियों को पंजाब सरकार सेहत बीमा योजना के लाभ संबंधी जागरूक करना व कार्ड बनाना है। वहीं डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. रमनदीप सिगला ने बताया कि योग लाभपात्री इस योजना तहत अपने ई कार्ड गांवों व शहरों के मोहल्लों में बने कामन सर्विस सेंटरों से भी बनवा सकते हैं। पंजाब सरकार की तरफ से इन बीमा कार्ड की फीस 30 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है। अब यह कार्ड एक बार बनेगा। पहले की तरह हर वर्ष रिन्यू करवाने की जरूरत नहीं होगी। कल धर्मशाला हंस नगर, चंदसर बस्ती और जनता नगर पहुंचेगी वैन जिला मास मीडिया अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से जारी किए शेड्यूल अनुसार बठिडा शहर में यह वैन प्राइमरी स्कूल लाल सिंह बस्ती, गुरुद्वारा साहिब राम बाग रोड, दीप नगर, गुरुद्वारा साहिब माडल टाउन फोकल प्वाइंट मानसा रोड, डिस्पेंसरी परस राम नगर में 22 फरवरी को धर्मशाला हंस नगर, चंदसर बस्ती, डिस्पेंसरी जनता नगर में कार्ड बनाने का कार्य करेगी। जबकि सेहत ब्लाक नथाना में 23 से 26 फरवरी, सेहत ब्लाक भगता में 27 फरवरी से एक मार्च, सेहत ब्लाक बालियांवाली में दो से पांच मार्च, सेहत ब्लाक गोनियाना में छह से दस मार्च, सेहत ब्लाक संगत में 11 से 14 मार्च व सेहत ब्लाक तलवंडी साबो में 15 से 21 मार्च तक कार्ड बनाए जाएंगे। इस दौरान सीनियर सहायक राजेश कुमार, जिला मैनेजर कामन सर्विस सेंटर के परेश गोयल व गोपाल राए भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी