विद्यार्थियों ने शपथ लेकर इकट्ठा किया प्लास्टिक

शहर के स्कूलों में विद्यार्थियों और स्टाफ को जागरूक करने के कार्यक्रम निरंतर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:20 PM (IST)
विद्यार्थियों ने शपथ लेकर इकट्ठा किया प्लास्टिक
विद्यार्थियों ने शपथ लेकर इकट्ठा किया प्लास्टिक

जागरण संवाददाता, बठिडा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम की ओर से पॉलिथीन और प्लास्टिक को लेकर शहर के स्कूलों में विद्यार्थियों और स्टाफ को जागरूक करने के कार्यक्रम निरंतर जारी है। पिछले कई दिनों से लगातार आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत वीरवार को मानसा रोड स्थित समरहिल कॉन्वेंट स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन की कोऑर्डिनेटर वंशिता पुरी की ओर से जहां विद्यार्थियों को पॉलिथीन और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया, वहीं छात्र-छात्राओं को यह शपथ भी दिलाई गई कि वह भविष्य में पॉलिथीन और प्लास्टिक के लिफाफों का उपयोग नहीं करेंगे। साथ ही अपने परिवार और आसपास भी लोगों को इसके प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। स्कूल में आयोजन के बाद आसपास के क्षेत्र में समूह विद्यार्थियों की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई, वहीं घर-घर जाकर पॉलिथीन और प्लास्टिक भी इकट्ठा किया गया। इस मौके स्कूल के स्टाफ के अलावा समाजसेवी राकेश नरूला भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी