विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 10:17 PM (IST)
विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
विश्व कैंसर दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

संवाद सहयोगी, बठिडा: एसएसडी ग‌र्ल्स कालेज के एनएसएस यूनिट और रेड रिबन क्लब की तरफ से कालेज प्रधान एडवोकेट संजय गोयल और कालेज प्रिसीपल डा. परमिदर कौर तांघी की अगुआई में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। यहां प्रोग्राम अफसर एनएसएस डा. ऊषा शर्मा और डा. सिमरजीत कौर भी मौजूद थे, जबकि बांसल सुपरस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल से डा. संजीव बांसल ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस दौरान लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। यहां प्रमोद महेश्वरी, चंद्रशेखर मित्तल, विकास गर्ग, सतीश अरोड़ा भी मौजूद थे। कैंसर से डरने की नहीं, इससे लड़ने की जरूरत: डा. बांसल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए विश्व कैंसर दिवस पर वीरवार को पंजाब कैंसर केयर एंड मल्टीस्पेशैलिटी अस्पताल की तरफ से जागरूकता व जांच कैंप लगाया गया। डा. अनुज बांसल ने मरीजों की जांच की और कैंसर के लक्षण व बचाव के प्रति जागरूक किया। डा. बांसल ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए बेहतर खान-पान और रहन- सहन के साथ समय रहते इलाज से इस बीमारी से बचा जा सकता है। कैंसर से डरने की नहीं, बल्कि इससे लड़ने की जरूरत है। पिछले कुछ सालों में अत्याधुनिक तकनीकों व बेहद कारगार दवाओं के आने से कैंसर का इलाज संभव हो गया है। कैंसर के कई रूप और प्रकार हैं। ज्यादातर लोगों को कैंसर होने के समय लक्षणों का पता नहीं चलता, जिसके चलते वह उसका इलाज भी नहीं करा पाते। डा. बांसल ने बताया कि लोग स्वाद के चलते ऐसे व्यंजनों को खाना पसंद करते हैं जो कि उनके शरीर के लिए बेहतर नहीं होते। लोग फास्ट फूड और मसालेदार व्यंजनों को छोड़कर एक नैचुरल खान-पान की तरफ बढ़ें और कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से बचें। अस्पताल के मैनेजर विकास गर्ग ने बताया कि अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज भी किया जाता है।

chat bot
आपका साथी