जनता नगर में डेंगू जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

जनता नगर स्थित सेहत केंद्र में डेंगू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:08 PM (IST)
जनता नगर में डेंगू जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
जनता नगर में डेंगू जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

जासं,बठिडा: जनता नगर स्थित सेहत केंद्र में डेंगू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के लक्षण और बचाव की जानकारी दी गई। जिला एपिडेमियोलाजिस्ट डा. गुरकीरत सिंह ने कहा कि कहीं भी पानी जमा न होने दें और साफ-सफाई रखें। साथ ही लक्षण दिखते ही सरकारी अस्पताल में इसकी जांच करवाएं और इलाज करवाएं। यहां जिला मास मीडिया अधिकारी जगतार सिंह कुलवंत सिंह, फार्मेसी अधिकारी बलवंत सिंह, गुरदीप सिंह, एलएचवी जगदीश कौर, एएनएम ममता कुमारी और आशा वर्कर मौजूद थीं। नगर निगम आज विभिन्न इलाकों में करेगा फॉगिंग डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम 26 सितंबर को विभिन्न इलाकों में फॉगिंग करेगी। इनमें फायर ब्रिगेड, माल रोड स्टेशन से तार बाजार, सिरकी बाजार, पुराना थाना किला रोड से अंदरूनी क्षेत्र तक फायर ब्रिगेड, ग्रीन सिटी फेज 1,2,3, मॉडल टाउन फेज 4,5, सुरखपीर रोड और मुल्तानिया रोड पर दाईं ओर, गुरु नानक नगर, मुल्तानियन रोड मेन रोड, बिरतला रोड, सुभाष बस्ती, मॉडल टाउन फेज 2, बेअंत नगर, कच्चा धोबियाना और धोबियाना बस्ती क्षेत्र की सड़कें शामिल हैं।

उधर, जिले में डेंगू व चिकनगुनिया की बीमारी फैलाने वाले मच्छर से लोगों को बचाने के लिए नगर निगम ने अपनी बड़ी मशीनों के बाद हाथ से आपरेट होने वाली फागिग मशीनों की टीमें भी मैदान में उतार दी हैं। इससे पहले दवा के छिड़काव के लिए नगर निगम की पांच बड़ी मशीनें ही शहर के विभिन्न एरिया में फॉगिग कर रही थी, लेकिन अब डोर-टू-डोर के अलावा हाई रिस्क एरिया में हररोज फॉगिग करने के लिए निगम की टीमें सुबह-शाम फॉगिग कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी