100 मीटर रेस में साहिल व बेअंत कौर अव्वल

मालवा कॉलेज में 14वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 01:25 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 01:25 AM (IST)
100 मीटर रेस में साहिल व बेअंत कौर अव्वल
100 मीटर रेस में साहिल व बेअंत कौर अव्वल

संस, बठिडा : मालवा कॉलेज में 14वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। विशेष मेहमान सरकारी राजिदरा कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के मुखी डॉ. सुरजीत सिंह, एडवोकेट राजन गर्ग ने मार्च पास्ट से सलामी लेकर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। पुरस्कार वितरण समारोह में डीएसपी फरीदकोट सिटी गुरप्रीत सिंह व नेशनल बॉक्सर रविदर कुमार ने विजेताओं को इनाम बांटे।

प्रिसिपल डॉ. बीके गर्ग ने मेहमानों का स्वागत किया। अलग-अलग खेल मुकाबलों में हासिल अंकों के आधार पर बेस्ट एथलीट ब्वॉयज चरणजीत सिंह बने, जबकि बेस्ट एथलीट ग‌र्ल्स शिफाली चुनी गई। फिजिकल एजुकेशन के सहायक प्रो. जसवीर सिंह, सहायक प्रो. मनीश शर्मा, प्रो. राजविदर सिंह व डीपीएड सेकंड के विद्यार्थियों की अगुवाई में एथलेटिक मीट करवाई गई। पंजाब एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव अंतर्राष्ट्रीय एथलीट केपीएस बराड़, कॉलेज के चेयरमैन रमन कुमार, राकेश गोयल, मालवा कॉलेज आफ फिजिकल एजुकेशन के डायरेक्टर दर्शन सिंह व डीन आरसी शर्मा, डायरेक्टर एग्रीकल्चर डॉ. बीएस छिल्लर, कंप्यूटर साइंस विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. सर्बजीत कौर व विद्यार्थियों ने शिरकत की।

लड़कों के नतीजे

100 मीटर रेस में साहिल कुमार, 200 मीटर में चरणजीत सिंह, 400 मीटर में चरणजीत सिंह, 800 मीटर में दविदरजीत सिंह, लोंग जंप में साहिल कुमार, शॉटपुट में सुखचैन सिंह ने पहला स्थान पाया। वहीं 43100 मीटर रिले दौड़ में सुखजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, अंजलि, नवनीत कौर पहले स्थान पर रहे। हाई जंप में जगतार सिंह ने पहला स्थान पाया। रस्साकशी में महाराजा रंजीत सिंह हाउस विजयी रहा।

लड़कियों के नतीजे

100 मीटर रेस में बेअंत कौर, 200 मीटर रेस में शिफाली, 400 मीटर रेस में जसप्रीत कौर, लोंग जंप में शिफाली, शॉटपुट में संदीप कौर ने पहला स्थान पाया। वहीं रस्साकशी के मुकाबले में महाराजा रंजीत सिंह हाउस ने जीत हासिल की।

chat bot
आपका साथी