एथलेटिक मीट में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया

जोन ब¨ठडा 2 की एथलेटिक मीट जोनल सचिव ¨प्रसिपल गुरमेल ¨सह सरकारी स्कूल कोठे चेत ¨सह की अगुवाई में 21 से 22 सितंबर तक स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में करवाई गई। इस जोनल एथलेटिक मीट में अंडर- 14, अंडर- 17, अंडर-19 मुकाबलों में करीब 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मीट में विभिन्न कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों के लिए 300 मेडल व ट्राफियां की सेवा वैटर्न एथलीट बलजीत ¨सह मछाना के समूह परिवार ने अपने पुत्र बलदीप ¨सह की याद में की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 08:13 PM (IST)
एथलेटिक मीट में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया
एथलेटिक मीट में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : जोन ब¨ठडा 2 की एथलेटिक मीट जोनल सचिव ¨प्रसिपल गुरमेल ¨सह सरकारी स्कूल कोठे चेत ¨सह की अगुवाई में 21 से 22 सितंबर तक स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में करवाई गई। इस जोनल एथलेटिक मीट में अंडर- 14, अंडर- 17, अंडर-19 मुकाबलों में करीब 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मीट में विभिन्न कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों के लिए 300 मेडल व ट्राफियां की सेवा वैटर्न एथलीट बलजीत ¨सह मछाना के समूह परिवार ने अपने पुत्र बलदीप ¨सह की याद में की।

जोन ब¨ठडा 2 के अंडर 19 लड़के लड़कियों की ओवरऑल ट्राफी 68 अंक से बाबा फरीद इंस्टीट्यूट दयोन के खिलाड़ियों ने जीती। दूसरा स्थान 49 अंको से सरकारी स्कूल बहमन दीवाना, तीसरा स्थान 36 अंक से एमएसडी स्कूल ने हासिल किया। अंडर- 17 मुकाबले में ओवरऑल ट्राफी लार्डरामा स्कूल ने 53 अंक लेकर हासिल की। सरकार हाई स्कूल सरदारगढ़ ने 36 अंक लेकर दूसरा स्थान, बहमन दीवाना ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रकार अंडर- 14 मुकबालों में ओवरऑल ट्राफी 38 अंक लेकर लार्डराम स्कूल ने जीती। दूसरा स्थान सरकारी ग‌र्ल्स स्कूल, तीसरा स्थान गुरु गो¨बद ¨सह पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। वैटर्न एथलिट बलजीत ¨सह मछाना, एईओ गुरुप्रीत ¨सह ने सभी खिलाड़ियों को इनाम वितरित किए। ब¨ठडा जोन की एथलेटिक मीट को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए जोन ब¨ठडा 2 के शारीरिक शिक्षा अध्यापक जसपाल ¨सह, ज¨तदर कुमार, कुलदीप ¨सह, इकबाल ¨सह, कुलबीर ¨सह, सुखमंदर ¨सह, बलजीत ¨सह, मनदीप ¨सह, नवदीव कौर, वीरपाल कौर, जस¨वदर कौर ने अपना योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी