विद्यार्थियों की सहायता के लिए सामान सौंपा

स्पोर्टकिग इंडिया द्वारा सरकारी प्राइमरी स्कूल जंडावाला में विद्यार्थियों की मदद को सामान सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:58 PM (IST)
विद्यार्थियों की सहायता के लिए सामान सौंपा
विद्यार्थियों की सहायता के लिए सामान सौंपा

संस, बठिडा : बिजनेस व सीएसआर के जरिए समाज में सहायता प्रदान कर रहे स्पोर्टकिग इंडिया द्वारा सरकारी प्राइमरी स्कूल, जंडावाला में विद्यार्थियों की मदद को सामान सौंपा गया। ग्रुप एमडी मनीश अवस्थी व उनकी पत्नी अंजलि अवस्थी के सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने के अभियान के तहत कंपनी अधिकारियों ने स्कूल में काफी सामान मुहैया करवाया। जानकारी देते हुए जीएम (एचआर व एडमिन) राजिदरपाल ने कहा कि स्पोर्टकिग सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत एरिया के लोगों के अलावा स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने में जुटा हुआ है। इसके चलते स्कूल हाई स्कूल कोठागुरु के बाद अब सरकारी प्राइमरी स्कूल, जंडावाला में कक्षाओं के लिए लाइब्रेरी के लिए बैंच, मिड डे मील मैट्स, अध्यापकों के लिए टेबल व कुर्सियां, स्टील अलमारी, पंखें, आरओ प्लांट व वाटर कूलर की व्यवस्था करवाई। उन्होंने कहा कि सहयोग के इस काम को कंपनी जारी रखेगी। इस मौके पर जीएम राजिदरपाल ने स्कूल प्रिसिपल, अध्यापकों व पंचायत को कंपनी के कामों से रूबरू भी करवाया। इस मौके पर पंचायत, स्कूल प्रिसिपल व अध्यापकों ने कंपनी का आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी