आसरा ने कोरोना मरीज को पल्स आक्सीमीटर मुहैया करवाया

कोरोना महामारी के चलते समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसायटी ने फ्री पल्स आक्सीमीटर सेवा के तहत अमरीक सिंह रोड निवासी कोरोना पाजिटिव को आक्सीमीटर मुहैया करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:40 PM (IST)
आसरा ने कोरोना मरीज को पल्स आक्सीमीटर मुहैया करवाया
आसरा ने कोरोना मरीज को पल्स आक्सीमीटर मुहैया करवाया

जासं, बठिडा : कोरोना महामारी के चलते समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसायटी ने फ्री पल्स आक्सीमीटर सेवा के तहत अमरीक सिंह रोड निवासी कोरोना पाजिटिव को आक्सीमीटर मुहैया करवाया। कोरोना पाजिटिव को फतेह किट मुहैया ना होने पर उन्होंने आक्सीमीटर के लिए संस्था से संपर्क किया। संस्था सदस्य लवली बांसल ने उनकी अति जरूरत को देखते हुए पल्स आक्सीमीटर मुहैया करवाया गया और मरीज वारिसों ने संस्था के इस नेक काम धन्यवाद किया। उन्होंने भरोसा दिया की मरीज ठीक हो जाने पर आक्सीमीटर संस्था मुख्यालय में जमा करवा दिया जाएगा। संस्था संस्थापक रमेश मेहता ने बताया की जरूरतमंद कोरोना पाजिटिव मरीजों के लिए फ्री पल्स आक्सीमीटर सेवा लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 98882-57728, 98779-32288 पर संपर्क कर सकते है और मरीज की पाजिटिव रिपोर्ट साथ लेकर आना अति जरूरी है।

chat bot
आपका साथी