आइबी के एएसआइ की हादसे में मौत, पांच दिसंबर को इंडियन पुलिस मेडल से होना था सम्मानित

इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) के एएसआइ कुलदीप सिंह की बीते सोमवार देर शाम को मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 05:12 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:11 AM (IST)
आइबी के एएसआइ की हादसे में मौत, पांच दिसंबर को इंडियन पुलिस मेडल से होना था सम्मानित
आइबी के एएसआइ की हादसे में मौत, पांच दिसंबर को इंडियन पुलिस मेडल से होना था सम्मानित

जासं, बठिडा : तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) के एएसआइ कुलदीप सिंह की बीते सोमवार देर शाम को मौत हो गई। कुलदीप सिंह अपने मोटरसाइकिल पर गांव कालझरानी में रहती अपनी बहन के बेटे की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, लेकिन गांव के पास पहुंचने पर पीछे से आ रही एक कार ने उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि कुलदीप सिंह की मौके पर मौत हो गई।

थाना नंदगढ़ पुलिस ने मृतक कुलदीप सिंह के परिजनों की शिकायत पर आरोपित कार चालक चितरंजन निवासी लंबी, जिला श्री मुक्तसर साहिब के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक एएसआइ कुलदीप सिंह को बेहतर ड्यूटी करने के लिए आगामी दिसंबर के पहले सप्ताह को इंडियन पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाना था। मृतक कुलदीप के परिवार में एक बेटा-बेटी के अलावा पत्नी है।

मंगलवार दोपहर को मृतक एएसआइ कुलदीप सिंह का अंतिम संस्कार परसराम नगर के रामबाग में किया गया, जहां पर पंजाब पुलिस की तरफ से उन्हें सलामी भी दी गई।

chat bot
आपका साथी