धनुष टूटते ही जय श्री राम के जयकारों से गूंजा पंडाल

श्री राम चंद्र कला केंद्र क्लब की तरफ से भट्टी रोड पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 11:46 PM (IST)
धनुष टूटते ही जय श्री राम के जयकारों से गूंजा पंडाल
धनुष टूटते ही जय श्री राम के जयकारों से गूंजा पंडाल

संवाद सहयोगी, बठिडा : श्री राम चंद्र कला केंद्र क्लब की तरफ से भट्टी रोड पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तीसरी नाइट का उद्घाटन समाजसेवी विनोद गर्ग और ज्योति प्रज्वलित की रस्म प्रवीण मित्तल, निशांत मित्तल ने अदा की। इसके अलावा पार्क पैनोरमा के एमडी लवकेश जिदल ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। रामलीला मंचन के तीसरे दिन सीता स्वयंवर, शिव धनुष तोड़ने, लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम विवाह की लीला का मनोहारी मंचन किया गया। मंचन के शुरू में राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर का दृश्य दिखाया और श्री राम शिव धनुष को तोड़ते हैं। इस दौरान शिव धनुष के टूटते ही सारा पंडाल जयश्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। इस मौके पर क्लब के सरप्रस्त दीनव सिगला, प्रधान प्रवीण गर्ग, चेयरमैन संजीव जिदल, डायरेक्टर अमित कुमार व विक्की शिवान, स्टेज सचिव प्रेम गर्ग आदि हाजिर थे। प्रधान ने बताया कि रामलीला की चौथी नाइट में श्री राम बनवास और पांचवीं नाइट में भरत मिलाप, शुर्पनखा नासिका वर्धन के दृश्य पेश किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी