व्यापारी बोले, रिटायरमेट पर ग्रैच्युटी व पेंशन के रूप में लौटाया जाए टैक्स का पैसा

बठिडा पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविद केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Oct 2021 04:31 AM (IST) Updated:Sat, 30 Oct 2021 04:31 AM (IST)
व्यापारी बोले, रिटायरमेट पर ग्रैच्युटी व पेंशन के रूप में लौटाया जाए टैक्स का पैसा
व्यापारी बोले, रिटायरमेट पर ग्रैच्युटी व पेंशन के रूप में लौटाया जाए टैक्स का पैसा

गुरप्रेम लहरी बठिडा

बठिडा पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविद केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान शहर व आस पास के क्षेत्र से आए व्यापारियों ने उनको पेश आ रही समस्याओं को खुल कर बयां किया। व्यापारियों ने आए दिन हो रही लूटपाट, राजनीतिक लोगों द्वारा धमका कर हिस्सा लेने व भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाया। इसके बाद केजरीवाल ने उनकी पार्टी की सरकार बनने पर व्यापारियों की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने का वादा किया।

बैठक में मौजूद आप के विधायक अमन अरोड़ा ने कहा वह विधायक बाद में हैं, पहले व्यापारी हैं। व्यापारी अपनी जेब से करोड़ों रुपये खर्च करके सरकार के राजस्व को बढ़ाता है। 30-35 वर्ष मेहनत करता है, लेकिन जब वह बुजुर्ग हो जाता है तो घर में उनकी कद्र कम हो जाती है। कोई ऐसी पालिसी बने कि व्यापारी द्वारा दिए गए टैक्स को रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी व पेंशन के रूप में लौटाया जाए। इस मौके पर विधायक कुलतार संधवां, विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, विधायक अमरजीत सिंह संदोया, विधायक मनजीत बिलासपुर, विधायक जय कृष्ण सिंह, विधायक प्रो.बलजिदर कौर, जिला प्रधान नील गर्ग, कार्यकारी प्रधान शहरी अमृत लाल अग्रवाल, लीगल सैल के पंजाब उप प्रधान नवदीप सिंह जीदा, बठिडा के हलका इंचार्ज जगरूप सिंह गिल, रामपुरा के हलका इंचार्ज बलकार सिद्धू, मौड़ के हलका इंचार्ज सुखबीर माइसरखाना, यूथ विग के प्रधान अमरदीप सिंह राजन, बीसी विग की प्रधान मनदीप कौर रामगढि़या, आप नेता दीपक बंसल, आप नेता इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद थे। कोरोना में बंद हो गए 2700 होटल, अब तक किसी ने नहीं पुछा: सतीश अरोड़ा

इस दौरान पंजाब होटल एसोसिएशन के प्रधान सतीश अरोड़ा ने बताया कि कोरोना के कारण 1700 होटल बैंक्रप्ट हो गए, जबकि 2700 होटल बंद हो चुके हैं। इसके बावजूद किसी ने भी होटलियरों की बाजू नहीं पकड़ी। बठिडा में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टाफ को बठिडा के होटलों में ठहराया गया, लेकिन आज तक उनकी पेमेंट नहीं हुई। पांच साल पहले शिअद सरकार के समय कांग्रेस ने भी इसी प्रकार बैठक करके हमसे बातचीत की थी। हमने बिजली के दाम कम करने की अपील की थी। इस पर उन्होंने पांच रुपये प्रति युनिट बिजली देने का वादा किया, लेकिन सरकार आने पर इसको बहुत ज्यादा बढ़ा दिया। कहीं ऐसा न हो कि आप की सरकार के पांच साल बाद हमें किसी अन्य पार्टी की बैठक में ऐसे ही रोना रोना पड़े। 18 साल से कौंसिल की दुकानों पर बैठे दुकानदारों को मिले मालिकाना हक: प्रदीप बंसल राइस शैलर करनैल सिंह ने कहा कि करीब 20 साल पहले धान को किसान हाथों से निकाला करते थे। इसके कारण नमी की मात्रा 15 फीसद तक ही रहती थी। अब तकनीकी युग में मशीनों से काम होता है तो अब नमी की मात्रा 10 से 20 फीसद आती है। खरीद न कर पाने के कारण किसानों और आढ़तियों के आपसी संबंध बिगड़ रहे हैं। धान की स्टोरेज के लिए एफसीआइ के अधिकारियों को रिश्वत देनी पड़ती है। हमारा सरकार की ओर बोरियों व कैरेज का दो हजार करोड़ रुपये बकाया है। करियाणा यूनियन के प्रधान प्रदीप बंसल ने कहा कि इंस्पेक्टरों द्वारा जो सैंपल छोटे दुकानों पर आ कर लिए जाते हैं, वे दुकानों के बजाय फेक्ट्रियों में लिए जाने चाहिएं। इसके अलावा जो दुकानदार कौंसिल की दुकानों पर 18 वर्षों से बैठे हैं, उनको मालकाना हक मिलना चाहिए। शहर के व्यापारी डर व सहम के माहौल में जी रहे: तरसेम गर्ग समाजसेवी तरसेम गर्ग ने बेझिझक होकर बठिडा में चल रही गुंडागर्दी की बात कही। उन्होंने कहा कि बठिडा के व्यापारियों में डर व सहम का माहौल है। व्यापारियों की लूट हो रही है और कत्ल हो रहे हैं। सरकार की शय पर कुछ लोग उनके व्यापार में हिस्सा मांगने लगे हैं। व्यापारी ऐसे सिस्टम से परेशान आ चुके हैं। व्यापारियों को हिस्सा न देने की सूरत में पुलिस केस दर्ज करने की धमकियां दी जाती हैं। अगर व्यापारियों के मन से यह डर निकल जाए तो उनसे मिलने वाले टैक्स से पंजाब की काया कलप हो जाएगी। नई इंडस्ट्री को मिल रहा इंसेटिंव, पुरानी की अनदेखी

काटन ट्रेडर राजिदर मित्तल ने कहा कि नई इंडस्ट्री को कई प्रकार के इंसींटिव दिए जा रहे हैं, लेकिन पुरानी इंडस्ट्री को अनदेखा किया जा रहा है। यह ही वजह है कि पंजाब में कभी 400 जिनिग मिलें होती थीं, पर अब सिर्फ 40 ही बाकी बची हैं। हम पर मार्केट फीस लगाई जा रही है, जबकि नई इंडस्ट्री पर नहीं। पुरानी इंडस्ट्री को भी इंसेटिव दिए जाएं। इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति और सस्ती बिजली मिले: अजय बांसल

बरनाला से आए कारोबारी अजय बंसल ने कहा कि बरनाला को जिला बने 15 साल हो गए, लेकिन आज तक वहां पर फोकल प्वाइंट नहीं बना। इसके अलावा आपने जैसे दिल्ली में इंडस्ट्री को सस्ती बिजली दी है, वैसे ही पंजाब के लिए भी 2-3 रुपये प्रति युनिट बिजली देने की योजना बनाई जाए। इसके अलावा दिवाली का सीजन है, अब इंस्पेक्टरों ने चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं। हमें इंस्पेक्टरी राज से निजात दिलाई जाए।

chat bot
आपका साथी