कांग्रेस के धरने में गायकों को ही सुनने पहुंचे वर्कर

खेती विधेयकों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा भुच्चो मंडी हलके से विधायक प्रीत्म सिंह कोटभाई की अगुआई में ट्रैक्टर रोष मार्च निकाला गया। भुच्चो से शुरू होकर यह रोष मार्च नथाना होते हुए गोनियाना मंडी पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:03 AM (IST)
कांग्रेस के धरने में गायकों को ही सुनने पहुंचे वर्कर
कांग्रेस के धरने में गायकों को ही सुनने पहुंचे वर्कर

प्रितपाल सिह, गोनियाना मंडी : खेती विधेयकों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा भुच्चो मंडी हलके से विधायक प्रीत्म सिंह कोटभाई की अगुआई में ट्रैक्टर रोष मार्च निकाला गया। भुच्चो से शुरू होकर यह रोष मार्च नथाना होते हुए गोनियाना मंडी पहुंचा। गोनियाना की दाना मंडी में स्टेज लगा कर बीजेपी व अकालियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। लेकिन विधायक प्रीत्म कोटभाई की हालत तक खराब हो गई जब उनको उनके द्वारा ही किए गए प्रदर्शन में लोगों द्वारा बोलने नहीं दिया गया। विधायक कोटभाई ने दो बार स्टेज पर खड़े होकर संबोधन करने की कोशिश की लेकिन लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और उनको बिना बोले ही बैठना पड़ा। इस मौके ब्लाक समति के चेयरमैन लखविदर सिंह लखा, मार्केट कमेटी के उप चेयरमैन मनमोहन धींगड़ा, रुपिदर सिंह कोटभाई, शैलर एसोसिएशन के प्रधान राकेश कुमार रोमा, सरपंच गुरसेवक सिंह, प्रधान जट्ट महा सभा अवतार सिंह, आढ़तिया एसोसिएशन प्रधान गुरदीप भोखडा, कश्मीरी लाल, संदीप सीटू, तेजपाल राजू और भारी संख्या में कांग्रेसी वर्कर मौजूद थे। मैं गोनियाना का निवासी हूं, अपनी मंडी आया हूं: अमृत मान

रोष मार्च में संबोधित करने के लिए पंजाबी गायक अमृत मान, आर नेत, जस बाजवा, राजवीर जवंदा ने किसान मजदूर यूनियन एकता का नारा लगाते अपनी हाजिरी लगवाई और केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया। गायक अमृत मान ने कहा कि मैं गोनियाना का निवासी हूं और अपनी मंडी आया हूं। आज हम यहां पर कोई फोटो खिचवाने और अपनी कलाकारी दिखाने नहीं आएं। यहां पर हम किसान मजदूर एकता के लिए आए हैं। जो केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून पास किए हैं हम उसका विरोध करते हैं और नौजवानों को इस संघर्ष में आगे आने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका किसी भी पार्टी के साथ कोई भी संबंध नहीं है, वे किसान का पुत्र है। गायक व एक्टर राजवीर जवंदा ने कहा कि मेरे घर में मेरी माता जी बीमार है लेकिन फिर भी मैं इस रोष प्रदर्शन में आया हूं मेरी माता ने मुझे कहा कि तुम्हें रोष प्रदर्शन में जाना चाहिए और जो किसानों पर कहर टूट रहा है। उसमें अपनी हिस्सेदारी देकर किसान और किसानी को बचाना है। आरनेत ने अपने गाने से नौजवानों को किया जागरूक

गायक आरनेत ने अपने गाने दिल्ली ए पंजाब नाल पंगे ठीक नहीं अपने गाने के माध्यम से नौजवानों को जागरूक किया। इस मौके गायक जस बाजवा ने भी संबोधन किया। इस दौरान जब हलका विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई बोलने लगे तो वहां पर उमड़ी लोंगो की भीड़ ने हूटिग करनी शुरू कर दी और हलका विधायक प्रीतम सिंह को विरोध का सामना करना पड़ा। जब दूसरी बार फिर जब प्रीतम सिंह कोटभाई ने अपना भाषण शुरू करना चाहा तो लोंगो ने फिर हूटिग करनी शुरू कर दी। मौके को संभालते जस बाजवा ने अपने विचारों के साथ भीड़ को शांत किया। कुछ शरारती तत्वों ने यह घटना को अंजाम दिया: विधायक प्रीतम

विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई से पूछा गया के इस विरोध के बारे में क्या कहना चाहते हो तो उन्होंने कहा कि भुच्चो से लेकर गोनियाना तक यह रोष मार्च बहुत ही सफलतापूर्वक रहा लेकिन यहां पर भी यह रोष प्रदर्शन सफलता पूर्वक चल रहा था लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने यह घटना को अंजाम दिया है।

chat bot
आपका साथी