नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में पांच काबू

जिला ब¨ठडा के विभिन्न थानों की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 04:34 PM (IST)
नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में पांच काबू
नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में पांच काबू

जासं, ब¨ठडा : जिला ब¨ठडा के विभिन्न थानों की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके तहत थाना सदर रामपुरा पुलिस के सहायक थानेदार भु¨पदरजीत ¨सह ने गांव चाओके से तसवीर ¨सह को काबू कर उसके पास से 100 नशीली गोलियां बरामद की है। इसके अलावा थाना मौड़ पुलिस के एसआई हरबंस ¨सह ने मौड़ मंडी वासी रणजीत ¨सह व चरनजीत ¨सह को 600 नशीली गोलियां व चार नशीली शीशियों के साथ काबू किया है। इसी प्रकार थाना नहियांवाला पुलिस ने गोनियाना मंडी वासी संगीत मंडल को गांव अमरगढ़ के पास से काबू कर उसके पास से 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। एक अन्य मामले में थाना थर्मल पुलिस के हवलदार जगसीर ¨सह ने ब¨ठडा के गुरु नानक नगर से बरनाला के गांव संघेड़ा वासी गुरचेत ¨सह को काबू कर उसके पास से 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब की बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी