बैसाखी मेले में 25 स्कूलों में किया जाएगा श्रद्धालुओं के लिए प्रबंध

दमदमा साहिब तलवंडी साबो की धरती पर 13 अप्रैल को बैसाखी मेला मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:36 PM (IST)
बैसाखी मेले में 25 स्कूलों में किया जाएगा श्रद्धालुओं के लिए प्रबंध
बैसाखी मेले में 25 स्कूलों में किया जाएगा श्रद्धालुओं के लिए प्रबंध

संस, बठिडा: दमदमा साहिब तलवंडी साबो की धरती पर 13 अप्रैल को बैसाखी मेला मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन की तरफ से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। प्रशासन के एडीसी, राजदीप सिंह, एसडीएम वरिदर सिंह तलवंडी साबो मीटिग में शामिल हुए। मेले के दौरान 25 स्कूलों के कमरों में जरूरत अनुसार श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए प्रबंध किए जाएंगे। इसके लिए सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जिला मीडिया कोआर्डिनेटर बलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से पहली बार शिक्षा मंत्री विजेइंद्र सिगला व स्कूल सचिव कृष्ण कुमार की अगुआई में दमदमा साहिब में पंजाब के सरकारी स्मार्ट स्कूलों की बदली नुहार की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी मेवा सिंह सिद्धू, जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री शिवपाल गोयल, उपजिला शिक्षा अधिकारी इकबाल सिंह बुट्टर, उपजिला शिक्षा अधिकारी भूपिदर कौर, उपजिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह संदोहा, डीएसएम महिदरपाल सिंह, जिला शिक्षा सुधार टीम के इंचार्ज प्रिसिपल जसपाल सिंह, प्रिसिपल कर्मजीत सिंह, स्काउट टीम के अर्गेनाइजर अमृतपाल सिंह बराड़, स्टेट मीडिया इंचार्ज हरदीप सिंह सिद्धू, पढ़ो पंजाब टीम जिला कोआर्डिनेटर रणजीत सिंह, स्मार्ट स्कूल के कोआर्डिनेटर निरभे सिंह भूंदड़ ने शिक्षा विभाग की तरफ से बड़े स्तर पर प्रबंध किए हैं। इस संबंध में बलवीर सिंह सिद्धू ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों को अगुआई में बैसाखी मेले में शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से स्कूलों में नुक्कड़ नाटक व प्रोजेक्ट पेश किए जाएंगे। मेले में शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से नए वर्ष के दाखिलों संबंधी में बैनर लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी