नए प्रधान के जरिए वोट बटोरना चाहती है कांग्रेस: मलूका

शिरोमणि अकाली किसान विग के प्रधान और पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने सिद्धू पर तंज कसा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:03 PM (IST)
नए प्रधान के जरिए वोट बटोरना चाहती है कांग्रेस: मलूका
नए प्रधान के जरिए वोट बटोरना चाहती है कांग्रेस: मलूका

संवाद सूत्र, भगता भाईका: शिरोमणि अकाली किसान विग के प्रधान और पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि नवजोत सिद्धू भाजपा में होते समय जहां कांग्रेस के प्रधान राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस का हाथ लोगों के मुंह पर थप्पड़ और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर नीचे दर्जे की टिप्पणियां करते रहे हैं। कांग्रेस हाईकमान को अब पता लग गया है कि पंजाब सरकार का दीवाला निकल चुका है। लोग कांग्रेस सरकार को चलता करने के लिए उतावले हैं। इसलिए प्रशांत किशोर की सलाह पर नए प्रधान के जरिए कांग्रेस प्रदेश के लोगों को गुमराह करके वोटें लेना चाहती है। सच तो यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की कोई फिक्र नहीक्रै। वह कुर्सी हासिल करने के लिए पंजाब के हितों के लिए कैप्टन के खिलाफ ब्यानबाजी करते रहे हैं जो अब बंद हो जाएगी, लेकिन पंजाब सरकार के सताए लोग अब कांग्रेस को सत्ता नहीं सौंपेंगे। इस मौके हरिदर सिंह हिदा, परमजीत सिंह कांगड़, गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह, राकेश कुमार, जगमोहन लाल भगता, सुखजिदर सिंह, कर्मजीत सिंह, सुलक्षण सिंह, हरदेव सिंह, जगसीर सिंह, गोलू सिंह, गुलाब चंद, चरणजीत सिंह आदि हाजिर थे। कैंप में 110 मरीजों की आंखों की जांच, नौ के करवाए आप्रेशन

नयन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग के साथ श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां में चल रहे श्री राम स्वरूप जिदल मेमोरियल चैरिटेबल आई अस्पताल की ओर से नौ मरीजों के आंखों के आपरेशन करवाए गए। मंदिर के संस्थापक जोगिदर काका व सचिव राज कुमार भोला ने बताया कि अस्पताल में प्रधान मदन गोपाल के नेतृत्व में कैंप लगा कर आंखों के माहिर डा. स्वतंत्र गुप्ता ने 110 मरीजों की आंखों की जांच की। अस्पताल के प्रबंधकों ने आपरेशन वाले मरीजों को मेडिकल किट बांटी। मंदिर कमेटी के मेनेजर मनोज मोजी व पंडित राम गोपाल ने विशेष सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी