नशे के खिलाफ जागरूक करने की अपील की

मीटिग के दौरान संबंधित अधिकारियों को लोगों को नशों के खिलाफ जागरूक करने की हिदायत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:03 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:03 PM (IST)
नशे के खिलाफ जागरूक करने की अपील की
नशे के खिलाफ जागरूक करने की अपील की

जासं, बठिडा : नशा मुक्त भारत मुहिम को जिले में लोक लहर बनाने के मकसद से एडीसी की अगुआई में हुई मीटिग के दौरान संबंधित अधिकारियों को लोगों को नशों के खिलाफ जागरूक करने की हिदायत की गई। इस संबंध में एडीसी राजदीप सिंह बराड़ ने बताया कि नशा मुक्त अभियान के तहत सेहत विभाग द्वारा अलग टीम बनाकर लोगों को जागरूक किया जाए। वहीं नेहरू युवा केंद्र व जिला युवक सेवाएं विभाग क्लब द्वारा अधिक से अधिक ऑनलाइन सोशल मीडिया पर प्रचार किया जाए। उन्होंने सीडीपीओ को आंगनवाड़ी वर्करों के द्वारा जागरूकता मुहिम को सफल बनाने की अपील की है। इसके साथ ही समाजसेवी संस्थाओं को भी सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मुहिम 18 जिलों में शुरू की गई है, जो 31 मार्च तक चलेगी। इस मौके पर डीएसएसओ डॉ. तेअवासप्रीत कौर, सेहत विभाग से डॉ. तरुण बांसल, सुखविदर सिंह, जसकरन सिंह सिवियां, पुलिस विभाग से कर्मजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी