परीक्षा के अंक कार्ड पर लगाई फीस वापस ली जाए: डीटीएफ

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब की तरफ से विद्यार्थियों की परीक्षा व कंटीन्यूशन फीस बढ़ाने पर रोष जाहिर किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:53 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:53 PM (IST)
परीक्षा के अंक कार्ड पर लगाई फीस वापस ली जाए: डीटीएफ
परीक्षा के अंक कार्ड पर लगाई फीस वापस ली जाए: डीटीएफ

संस, बठिडा: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब की तरफ से विद्यार्थियों की परीक्षा व कंटीन्यूशन फीस बढ़ाने पर रोष जाहिर किया गया।

डीटीएफ के प्रदेश प्रधान दिग्गविजय शर्मा, प्रदेश सचिव स्वर्ण सिंह औजला, जिला के प्रधान रेशम सिंह, सचिव बलजिदर सिंह व वित्त सचिव अनिल भट्ट ने कहा कि कोरोना काल में विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से वजीफा राशि जारी कर राहत देनी चाहिए थी, लेकिन इसके उलट पांचवीं कक्षा के नंबरों के कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रति विद्यार्थी 100 व आठवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षा के नंबर प्राप्त करने के लिए 300 रुपये फीस निर्धारित कर दी गई है। वित्त सचिव जसविदर और बठिडा प्रदेश कमेटी मेंबर नवचरनप्रीत कौर ने मांग की कि नंबर कार्ड की फीस तुरंत वापिस की जाए। यहां उपप्रधान परविदर सिंह, सहायक सचिव गुरप्रीत खेमुआणा ब्लाक प्रधान भूपिदर, रतनजोत शर्मा, राजविदर जलाल, भोला राम, अंग्रेज सिंह, कुलविदर विर्क, जिला कमेटी मेंबर जसविदर बाक्सर, बलजिदर, बलजिदर कौर, हरमंदर सिंह गिल व सरबजीत सिंह भी शामिल थे। फतेह ग्रुप का लोक कला मेला संपन्न फतेह ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट रामपुरा फूल की तरफ से कालेज के प्रांगण में सांस्कृतिक एवं विरासती लोक कला मेला तथा खुशामदिद मुजलिस समारोह करवाया गया। जसविदर सिंह खालसा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। विशेष तौर पर शामिल जसविदर सिंह यूके ने विद्यार्थियों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए मार्ग पर चलकर जिदगी व्यतीत करने की प्रेरणा दी।

संस्था के चेयरमैन सुखमंदर सिंह चट्ठा ने मेहमानों तथा नए विद्यार्थियों का स्वागत किया। समारोह के दौरान कालेज की छात्राओं द्वारा सोलो डांस, गिद्दा, भांगड़ा, लोक गीत, लंबी हेक वाले गीत, रंगोली मेकिग, गीटे खेलना, छिक्कू बुनना, सकिट, फैशन शो, पहरावा प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिग, परांदा मेकिग तथा प्रश्नोत्तरी द्वारा अपनी कला के जौहर दिखाए गए मंच संचालक की भूमिका गुरप्रीत कौर तथा मनप्रीत कौर द्वारा अदा की गई। ईटीटी में वतनजोत कौर, स्कूल में हरमनप्रीत कौर तथा कालेज में हरविद्र कौर को मिस फ्रेशर चुना गया। इस मौके संस्था के एमडी मनजीत कौर चटठा, डीन अकादमिक जगराज सिंह मान, प्रोफेसर कुमारी शैलजा, प्रोफेसर रीतू तायल, पीआरओ हरप्रीत शर्मा, प्रोफेसर राजिद्र त्रिपाठी, वरिद्रजीत सिंह, प्रोफेसर बीरबला सिंह, प्रोफेसर चरणजीत कौर, प्रोफेसर कमलप्रीत कौर, प्रोफेसर अमनप्रीत कौर, प्रोफेसर रमनप्रीत कौर तथा प्रोफेसर नवदीप कौर भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी