लंबित मांगों को लेकर आंगनवाड़ी यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

सीडीपीओ के जरिए केंद्र व पंजाब सरकार को मांग पत्र भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:07 AM (IST)
लंबित मांगों को लेकर आंगनवाड़ी यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
लंबित मांगों को लेकर आंगनवाड़ी यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

जासं, बठिडा ऑल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाजिम यूनियन ब्लॉक बठिडा की तरफ से स्टेट प्रधान हरगोविद कौर के आदेशों पर आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर की पिछले लंबे समय से लटकर रही मांगों के संबंध में वीरवार को ब्लॉक प्रधान अमृतपाल कौर बल्लुआणा और जसवीर कौर बठिडा की अगुआई में सीडीपीओ के जरिए केंद्र व पंजाब सरकार को मांग पत्र भेजा गया। जिसमें यूनियन की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। इसके साथ सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर उनकी मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया गया, तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इसके तहत जनवरी के तीसरे सप्ताह में डायरेक्टर आफिस चंडीगढ़ के बाहर राज्य स्तर पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं फरवरी माह में विभाग के मंत्री मैडम अरूणा चौधरी के घर के बाहर लगातार भूख हड़ताल शुरू की जाएगी। उन्होंने मांग कि केंद्र सरकार उन्हें सरकारी मुलाजिम का दर्जा दे और वर्करों को हर महीने 24 हजार रुपये व हेल्पर को 18 हजार रुपये मान भत्ता दिया जाए। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ाएं गए पैसे जोकि पंजाब सरकार की तरफ नहीं दिए जा रहे है, उन्हें जल्द जारी किया जाएं। इसके साथ ही पोषण अभियान व पीएसएसवाई के तहत मिले मान भत्ते जारी किए जाएं।

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती की जाए और वर्करों के पिछले 2 सालों से रोके गए तनख्वाह जारी की जाएं। इस मौके पर गुरमीत कौर, रेखा रानी, मनप्रीत कौर, बलवीर कौर, रंजीत कौर, गुरचरण कौर, सोम रानी, कुलदीप कौर, छिदरपाल कौर, राजवंत कौर, अमरजीत कौर व वीरपाल कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी