राहगीरों के लिए लगाया कुलचे छोले लंगर

समाजसेवी संस्था नाम फाउंडेशन टीम की तरफ से अपने टीम सदस्य संजीव गोयल और राघव गोयल के सहयोग से अमरीक सिंह रोड के फुटपाथों पर रहते और राहगीरों के लिए कुलचे छोले का लंगर लगाया गया। 300 से ज्यादा लोगों ने इस भंडारे का आनंद लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:40 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:38 PM (IST)
राहगीरों के लिए लगाया कुलचे छोले लंगर
राहगीरों के लिए लगाया कुलचे छोले लंगर

संस, बठिडा : समाजसेवी संस्था नाम फाउंडेशन टीम की तरफ से अपने टीम सदस्य संजीव गोयल और राघव गोयल के सहयोग से अमरीक सिंह रोड के फुटपाथों पर रहते और राहगीरों के लिए कुलचे छोले का लंगर लगाया गया। 300 से ज्यादा लोगों ने इस भंडारे का आनंद लिया।

लोगों ने नाम फाउंडेशन टीम की तरफ से लगाए गए लंगर सेवा की सराहना की और वहा बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को टीम द्वारा कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के टिप्स भी दिए गए। इस मौके नाम फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्ण जिदल ने कहाकि लॉकडाउन के पहले ही दिन से हमारी लगातर चल रही सेवाओं मे संजीव गोयल और राघव गोयल ने अपना पूरा सहयोग दिया। इस मौके फाउंडेशन अध्यक्ष करण जिदल, उपाध्यक्ष लवली चौधरी, पूनम शर्मा, विनोद गोयल, आशु गोयल, रोहन सरीन, विवेक गुप्ता, कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमनदीप कौर गिल आदि ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी